बूट पालिश कर लोगों से नशा न करने की अपील

बूट पालिश कर लोगों से नशा न करने की अपील

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस दिनांक २६ जून के अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा समिति के द्वारा एक युद्ध नशे के विरूद्ध कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा बूट पालिश कर लोगों से नशा न करने की अपील की। समिति के अध्यक्ष सुजीत द्विवेदी व उनकी धर्मपत्नी उमा द्विवेदी, बेटी वसुंधरा ने भी बूट पॉलिश कर लोगों से नशा न करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सुजीत द्विवेदी ने कहा कि आज हमारे देश का नौजवान शराब, सिगरेट, गांजा गुटखा, तंबाकू सहित अन्य प्रकार के नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन समाप्त कर रहा है जो कि देश के लिए एक बडी चुनौती है। इन युवाओं के जीवन को बचाने के लिए हमें चाहे जो भी कदम उठाना पडे हमारे द्वारा वह प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि हम बूट पॉलिश के माध्यम से नशेडिय़ों को यह संदेश देना चाहते हैं की कुछ तो शर्म महसूस होगी कि एक व्यक्ति आपकी जिंदगी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है उसके लिए चाहे हमें बूट पॉलिश करना पड़े चाहे चरण धोना पड़े, चाहे भूखों मरना पड़े लेकिन हर हाल में बच्चों के भविष्य को बचाना होगा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रणव शुक्ला, कष्ट हरनाथ, भारत सरकार, प्रदीप अमन, सुनील, नितेश, प्रवीण व आदर्श सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Created On :   27 Jun 2023 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story