पन्ना: आसामाजिक तत्व बनें किसानों के लिए आफत, बोरवेल की लीड, रस्सी काटी, मशीन बोर में गिरी

आसामाजिक तत्व बनें किसानों के लिए आफत, बोरवेल की लीड, रस्सी काटी, मशीन बोर में गिरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के रानीबाग में इन दिनों कुछ आसामाजिक तत्व सक्रिय हैं जो किसानों के बोरवेल में जाकर चोरी छिपे रात मेंं लीड, रोल पाइप और तार काट देते हैं जिसके कारण बोरवेल में ही मोटर पम्प गिर जाते हैं। इस करिस्तानी से कई किसानों के बोर के पम्प खराब हो गए हैं। इस समय जब किसानों की खेती-बाडी का सीजन है और खेतों में पानी लग रहा है बोरवेल मशीन खराब किए जाने से वह खासे परेशान हैं। जिन किसानों के पास बोरवेल की व्यवस्था है वह अपने पंपों से खेतों में पानी लगा रहे लेकिन कुछ बदमाश किस्म के लोग खेतों में जाकर इन पंपों की केबिल को काट देते हैं। एक दिन में दो बोरवेल मशीन के तार इसी तरह से काटे गए हैं और आधा दर्जन से ज्यादा बोर को खराब किया जा चुका है। रानीबाग के जीवन लाल कुशवाहा ने बताया कि रात 11:30 बजे तक वह पानी लगा रहे थे और कड़ाके की ठंड के कारण जाकर सो गए और जब सुबह जाकर देखा तो पम्प बंद था और मोटर पम्प बोर में ही समा गई थी जब देखा तो ऊपर का ढांचा कटा हुआ था।

रस्सी व तार पंप बोर में ही समा गए थे जिससे वह हैरान रह गए। जब देखा तो फेसिंग हटाकर चोरी छिपे कोई बदमाश रात में घुसे उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया। जिससे जीवनलाल परेशान है उन्हें चिंता इस बात की है कि 2 लाख रूपए की पंूजी खर्च कर जो बोरवेल कराया था उसमें ७० हजार की बोरवेल की मशीन डलवाई थी और मोटर बोर में ही गिर गई। इसी तरह कुछ दिन पूर्व स्कूल के पीछे बरगद के पास जो बोर है उसे पेयजल की आपूर्ति होती है इसकी लीड काटकर ही बदमाश ले गए और नगर में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। जिन किसानों के मोटर पंप के केबिल व रस्सी इस तरह से काटी गई है उन्हें अब चिंता सता रही है कि आखिर वह सिंचाई किस तरह से करेंगे।

Created On :   30 Dec 2023 12:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story