- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एनिमेटर संघ ने राज्यपाल के नाम सौपा...
एनिमेटर संघ ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम आदि के कार्याे की सोशल ऑडिट करवाने वाले एनिमेटरों द्वारा गत दिवस राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर नियमित कार्य एवं निश्चित मानदेय दिए जाने की मांग की गई है। ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ द्वारा ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम समाज के एनिमेटर को मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत गठित मध्य प्रदेश संघ परीक्षा समिति के तहत निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण कार्य हेतु चयनित किया गया था जो कि प्रदेश के सभी जिलो में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी वृहद्ध स्तर पर हितग्राही मूलक केन्द्रीय योजनओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए नियुक्ति की गई थी और प्रत्येक जनपद ब्लॉक में सामाजिक एनिमेटर सोशल ऑडिट की नियमावली के तहत कार्य करते है लेकिन चयन होने के बाद नियमित रूप से कार्य नही मिलने के कारण उनके सामने रोजगार का संकट है।
ऐसे में उन्हें नियमिति कार्य एवं निश्चित मानदेय की व्यवस्था की जाये। ग्राम संपरीक्षा समिति के सदस्यों को सामाजिक अंकेक्षण सत्यापन अवधि का मानदेय मनरेगा की मजदूरी के हिसाब से प्रदान किए जाने का प्रावधान किया जाये। इसके अलावा मेडिकल बीमा, टर्म इंश्योरेंम की सुविधा करते हुए अन्य योजनाओ का भी सोशल ऑडिट ग्राम विकास समाज एनिमेटर के माध्यम से करायास जाये।
Created On :   21 July 2023 12:28 PM IST