- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गणेश मार्केट में विद्युत पोल से...
पन्ना: गणेश मार्केट में विद्युत पोल से लिपटे तारों में फंस रहे हैं पशु व बच्चे
- शहर के गणेश मार्केट जो कि व्यस्तम इलाका
- विद्युत पोल से लिपटे तारों में फंस रहे हैं पशु व बच्चे
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के गणेश मार्केट जो कि व्यस्तम इलाका है और व्यापारिक केन्द्र भी है। यहां सडक किनारे विद्युत पोल के निचले स्तर पर लिपटे तार खतरनाक बने हुये हैं। यह मार्ग दिनभर वाहनों से व्यस्त रहता है। छोटे-छोटे बच्चे पैदल व साइकिल से निकलते हैं तो वह उस तार में अक्सर फंस जाते हैं। इसी तरह यहां से निकलने वाले कई पशु व गाय आदि के पैर भी इनमें फंस जाते हैं लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। मुख्य सडक जो हमेशा आवाजाही के कारण व्यस्त रहती है। इस प्रकार की लापरवाही कतई उचित नहीं हैं। विद्युत विभाग के पोल में डिस्क आदि के जो तार लपेट दिये गये हैं इसका पता लगाकर कि तार किसके द्वारा लपेटे गये हैं उसको हटवाकर कार्यवाही की जाये।
यह भी पढ़े -पन्ना विधायक ने हाईस्कूल भवन छतैनी का किया भूमिपूजन व सामुदायिक भवन का लोकार्पण
Created On :   15 July 2024 10:37 AM GMT