मारपीट मामला: उधारी के रूपये मांगने से नाराज युवक ने रास्ता रोककर की मारपीट

उधारी के रूपये मांगने से नाराज युवक ने रास्ता रोककर की मारपीट
  • अमानगंज थाना कस्बा मुख्यालय
  • उधारी के रूपये मांगने से नाराज युवक ने रास्ता रोककर की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाना कस्बा मुख्यालय वार्ड क्रमांक १० मरही माता मोहल्ला निवासी फरियादी रामनिवास पिता रामराजा पटेल् उम्र २६ वर्ष द्वारा थाने में आरोपी सत्यम तिवारी के विरूद्ध गालियां देने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में आरोपी सत्यम तिवारी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा १२६, २९६, ११५(2), ३५१(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। रिपोर्ट करते हुए फरियादी ने घटना के संबंध में बताया कि सत्यम तिवारी द्वारा एक माह पूर्व उससे ४०० रूपए उधारी में लिए गए थे।

यह भी पढ़े -पन्ना जिले के धरमपुर थाना के ग्राम लहियापुरवा में जेठ-जेठानी पर मारपीट करने का आरोप

जो कि वह दो बार मांग चुका है टालमटोल कर रहा है और बुराई मानने लगा है। दिनांक ०७ अगस्त को करीब ०६ बजे की घटना है वह रक्कू ढाबा से अपनी मोटर साइकिल से धीरे-धीरे घर आ रहा था। रक्कू ढाबा एवं मिढासन नदी के बीच में खड़े सत्यम तिवारी ने रास्ता रोककर गालियां दी और बोला कि उससे बार-बार रूपये मांगते हो तो उसने गाली देने से मना किया तो सत्यम तिवारी ने गर्दन पकड़ी और हाथ-घूसो से मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई।

यह भी पढ़े -दलित परिवार से मिले आदिवासी दलित क्रांति सेना के अध्यक्ष

Created On :   9 Aug 2024 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story