- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर के अंदर घुसकर अज्ञात ने पेटी का...
पन्ना: घर के अंदर घुसकर अज्ञात ने पेटी का ताला तोडक़र सोने-चाँदी के जेवरात किए पार
- घर के अंदर घुसकर अज्ञात ने पेटी का ताला तोडक़र सोने-चाँदी के जेवरात किए पार
- अमानगंज थाना के ग्राम कमताना में हुई चोरी की वारदात, मामला हुआ दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम कमताना में ३१ मई-०१ जून की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा एक घर में घुसकर पेटी का ताला खोलकर सोने-चाँदी के जेवर चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की रिपोर्ट फरियादिया महिला कल्लू बाई पति उजयारेलाल उम्र ५५ वर्ष निवासी ग्राम कमताना थाना अमानगंज थाने में दर्ज कराई है। घर में हुई चोरी की घटना को लेकर फरियादिया ने पुलिस को बताया कि दिनांक ३१ मई २०२४ को रात को करीब ९:१० बजे उसकी बहू एवं लडक़ा अपने कमरे सो गए थे चारों पुत्रियां व देवर छत पर सोने चले गए थे वह भी खाना खाने के बाद पेटी का ताला लगाकर ताले की चाबी अंदर के कमरे में रखकर सो गई थी। सुबह ५ बजे उठी देखा तो दरवाजे में जो अंदर से कुन्दी लगी हुई थी दरवाजा खुला हुआ था।
यह भी पढ़े -प्राचीन बेनीसागर तालाब की दुर्दशा को लेकर पूर्व मंत्री ने जताई चिंता, एक्स में पोस्ट कर प्रशासन का कराया ध्यान आकृष्ट
वह झाडू लगा रही थी तभी पेटी में रखे कमरे में सोने का कंगन पडा मिला तब उसे शंका हुई और लड़कियों को बताया तथा पँूछा की कंगन नीचे कैसे पड़ा है। पुत्रियां बोली कि पेटी की चाबी लाओ तब उसने चाबी लाकर पेटी का ताला खोलकर देखा तो पेटी में रखा सोने का एक मंगलसूत्र पुराना इस्तेमाली वजनी करीब आठ आना, सोने का पुरान मंगलसूत्र वजनी करीब दस आना सोने की एक अंगूठी वजनी चवन्नी भर, एक जोडी सोने की झुमकी पुरानी इस्तेमाली वजनी एक तोला, चांदी का डोरा वजनी दो सौ ग्राम तथा पांच जोडी चांदी की पायलें छोटी वजनी करीग २५० ग्राम का सामान पेटी में नही था। उसके बाद पेटी में जेवर न होने पर उसने अपने लडक़े अमन और बहू वर्षा चौबे तथा मोहल्ले वालों को बताया वह भी आ गए थे। फरियादिया महिला की रिपोर्ट पर अमानगंज थाने में फरियादी महिला कल्लू बाई पति उजयारेलाल चौबे उम्र ५५ वर्ष की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े -नदीं किनारे अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, अवैध हीरा खदान धंसने से मौत की जताई जा रही आशंका
Created On :   3 Jun 2024 1:25 PM IST