अमानगंज पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सात पेटी अवैध शराब के साथ कट्टा व कारतूस किया जप्त

अमानगंज पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सात पेटी अवैध शराब के साथ कट्टा व कारतूस किया जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, भण्डारण तथा परिवहन के साथ-साथ अवैध अस्त्र-शस्त्र रखने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन मे थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक २० जून २०२३ को थाना प्रभारी अमानगंज को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी अमानगंज द्वारा तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम के साथ पहुँच कर देखा तो किशनगढ़-अमानगंज रोड पर स्थित निर्माणाधीन टोल टैक्स के पास एक सफेद रंग की अल्टो कार तेज रफ्तार से आते हुए दिखी। पुलिस को देखकर कार में बैठा व्यक्ति कार से उतरकर कुछ शराब बाहर फेंककर कार मोडक़र भागने लगा।

पुलिस टीम द्वारा अल्टो कार का पीछा करके सुनवानी रोड पर स्थित कोनी पुल पर घेराबंदी की जाकर अल्टो कार को रोका गया। कार चला रहे व्यक्ति से उसका नाम पता पूँछकर कार की तलाशी ली गई तो कार की पीछे की सीट में 7 पेटी देशी मदिरा प्लेन, एक 315 बोर का कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी महेन्द्र सिंह परिहार पिता मिथलेश ङ्क्षसह उम्र ३० वर्ष के कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब कीमती करीब 35 हजार रूपये व 315 बोर का एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस सहित अल्टो कार जप्त की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक भाजयुमो मोहन्द्रा मण्डल अध्यक्ष है। थाना अमानगंज में आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट एवं आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक डी.पी. मिश्रा, रवि जादौन, सहायक उपनिरीक्षक सुशील तिर्की, बिन्दा प्रसाद, अयोध्या प्रसाद, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, शिवम शर्मा, रामकरण वर्मा, आरक्षक राजीव मिश्रा, लखन, गिरधारी, वरदानी का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   22 Jun 2023 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story