पन्ना: अमृत-२ के तहत बिछाई जा रही पाईप लाईन में व्यापक अनियमितता के आरोप, वार्ड क्रमांक १४ एवं ११ के पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा पत्र

अमृत-२ के तहत बिछाई जा रही पाईप लाईन में व्यापक अनियमितता के आरोप, वार्ड क्रमांक १४ एवं ११ के पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा पत्र
  • अमृत-२ के तहत बिछाई जा रही पाईप लाईन में व्यापक अनियमितता के आरोप
  • वार्ड क्रमांक १४ एवं ११ के पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा पत्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर में अमृत-२ योजना के तहत डाली जा रही पाईप लाईन में हो रही अनियमितताओं के संबध में वार्ड क्रमांक १४ के पार्षद वैभव थापक व नगर पालिका परिषद में पार्षद दल के नेता व वार्ड क्रमांक ११ के पार्षद रेहान मोहम्मद ने संयुक्त रूप से कलेक्टर पन्ना को पत्र सौंपते हुए कहा कि पन्ना नगर में अमृत-२ योजना के तहत पाईप लाईन डाली जा रही है जो एजेन्सी यह कार्य कर रही है उसके द्वारा शहर में अव्यवस्थित तरीके से जगह-जगह अधूरी लाईन खोदकर छोड दिया गया है, जिससे शहर में बहुत सारी गलिायें में आवागमन में दिक्कत होती है एवं हादसे की आशंका बनी रहती है।

यह भी पढ़े -अमृत-२ के तहत बिछाई जा रही पाईप लाईन में व्यापक अनियमितता के आरोप, वार्ड क्रमांक १४ एवं ११ के पार्षद ने कलेक्टर को सौंपा पत्र

शहर में एवं जुडे हुए वार्डों में एवं शहर में कच्ची गलियों में जो लाईनें खोदी गईं हैं। उनका कार्य पूर्ण नहीं होने से हर जगह बारिश होने के कारण लोगों के घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है एवं हादसे हो रहे हैं। इनके द्वारा जो पाइप लाईन में सामग्री का उपयोग किया जा रहा है वह घटिया किस्म की है एवं उसमें व्यापक अनियमिततायें व भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पार्षदद्वय ने कलेक्टर से मांग की है कि उक्त कार्य की जांच कराकर अधूरी पडी पाईप लाईनों का काम जल्द से जल्द कराया जाये जिससे आमजन को हादसों एवं आवागम में सुलभता हो सके।

यह भी पढ़े -सीएमएचओ ने वीएचएसएनडी के आयोजन का किया निरीक्षण

Created On :   6 July 2024 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story