- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सकरिया-डिघौरा सड़क निर्माण कार्य...
पन्ना: सकरिया-डिघौरा सड़क निर्माण कार्य में अनिमितता के आरोप
- सकरिया-डिघौरा सड़क निर्माण कार्य में अनिमितता के आरोप
- पुल एवं पुलियो के निर्माण कार्य में डस्ट का किया जा रहा उपयोग
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। केन्द्रीय सडक़ निधी से लोक निर्माण विभाग द्वारा टेन्डर करके ठेकेदार के माध्यम से सकरिया से डिघौरा सडक़ मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो कि खजुराहो संंसदीय क्षेत्र के संासद विष्णु दत्त शर्मा के प्रभावी प्रयासो के फलस्वरूप स्वीकृत है। सडक़े चौडीकरण कार्य के तहत टू लेन सडक़ मार्ग का निर्माण पुल पुलियों सहित पूर्ण कराया जाना हेै परंतु सडक़ के निर्माण कार्य में ठेकेदारा द्वारा अनिमियता किए जाने के आरोप लग रहे है। वर्तमान समय में सकरिया से डिघौरा तक सडक में जगह-जगह पुल और पुलियों का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है।
यह भी पढ़े -ओबीसी जन कल्याण संघ के संभागीय युवा अध्यक्षों ने बने बृजभान पटेल
उक्त निर्माण कार्य में अमानक सामग्री का उपयोग किया जाकर खुलेआम डस्ट से पुलिया बनाई जा रही हैं। इसी मार्ग से रोजाना जिले के बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं इसके बावजूद भी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। निर्माण कार्य में अमानक गिट्टी तथा रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता कुलदीप सिंह डिघौरा द्वारा उक्त संबध में सडक निर्माण कार्य की जांच करवाते हुए गुणवत्तापूर्ण सडक निर्माण करवाये जाने की मांग की है तथा कहा है कि यदि कार्यवाही नहीं होती है तो जन आंदोलन किया जायेगा।
Created On :   8 Jan 2024 12:32 PM IST