आरोप:दो की जगह एक माह का राशन दे रहा है कोटेदार

आरोप:दो की जगह एक माह का राशन दे रहा है कोटेदार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सरकार द्वारा खाद्यय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से उभोक्ताओ को उचित मूल्य की दुकानो से खाद्यान के रूप में गेहॅू,चावल का वितरण हर माह दिए जाने की व्यवस्था निर्धारित की गई है। उपभोक्ताओ को उचित मूल्य की दुकान में पीओएस मशीन से सत्यापन करते हुए उसमें निकलने वाले पर्ची में दर्ज मात्रा के अनुरूप दिए जाने की व्यवस्था निर्धारित की गई है किन्तु सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से हितग्राहियो को नियमित रूप से राशन मिले इसको लेकर वितरण व्यवस्था से जुडे सेल्समैनो द्वारा सेंधमारी करते हुए अनिमित्तायें किए जाने के आरोप लग रहे है। उचित मूल्य के दुकान के विक्रेताओ द्वारा ऑन स्पाट हर राशन वितरण न कर कोटे में राशन आने के नाम पर हितग्राहियो से पहले पीओएस मशीन अॅगूठे लगावा लिए जाते है और बाद में मनमाने तरीके से वितरण किया जाता है कुछ इसी तरह की शिकायत पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाली इटौरा ग्राम पंचायत स्थित उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन के संबध में स्थानीय ग्रामीणो द्वारा की गई है।

रेैपुरा तहसील कार्यालय में अपनी शिकायत पहँुचे ग्रामीणो ने सेल्समैन पर आरोप लगाया कि विक्रेता द्वारा उन्हें दो माह की जगह एक माह का ही राशन दिया जा रहा है। हांथ में दो-दो राशन पर्चियां लेकर पहँुचे हितग्राहियो ने बताया कि विक्रेता द्वारा दो माह की पर्चियां दी गई है और और एक माह का राशन दे रहा है। दो माह के राशन को लेकर उनसे मशीन में १५ दिन पहले अॅगूठा लगवा लिया जाता है और अब जब १५ दिन बाद जब राशन बांटने की बारी आई तो एक माह का राशन दिया जा रहा है। इसको लेकर जब विक्रेता से हमारे द्वारा अपनी शिकायत रखी गई तो उसके द्वारा यह कहा गया कि अॅगूठा लग गया है जहां जाना है चले जाओ। ग्रामीणो की शिकायत पर तहसीदार द्वारा जांच कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया गया है। अभी कुछ दिन पूर्व इसी तहसील क्षेत्र के बगरौड के ग्रामीणो ने शिकायत की थी जिस पर एसडीएम द्वारा कार्यवाही की गई थी किन्तु कार्यवाही के बावजूद भी क्षेत्रांचल के विक्रेता गरीबो के राशन में घोटाला करने से बाज नही आ रहे है।

Created On :   20 Jun 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story