पन्ना: कृषि विकास विस्तार अधिकारी ओमकारदत्त पाठक हुए सेवानिवृत्त

कृषि विकास विस्तार अधिकारी ओमकारदत्त पाठक हुए सेवानिवृत्त
  • कृषि विकास विस्तार अधिकारी ओमकारदत्त पाठक हुए सेवानिवृत्त
  • सेवानिवृत्ति पर कलेही माता मंदिर में की गई अखंड रामधुन

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। जनपद पंचायत पवई अंतर्गत मुड़वारी में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी ओमकार दत्त पाठक निवासी मगरैला 30 अप्रैल को अपनी शासकीय सेवा पूर्ण करते हुए सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान जनपद मुख्यालय पवई के कलेही माता मंदिर परिसर में 29 अप्रैल को अखण्ड रामधुन का आयोजन किया गया और 30 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय कर्मचारी तथा मंगरेला व सलेहा के लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके उपरांत शाम को एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग सहित नगर तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -पहाड़ीखेरा, लुहरहाई सहित भसूडा पंचायत के इटौरा गांव में मची हाय तौबा

इस दौरान ए.पी. सुमन उपसंचालक कृषि विभाग, आई.एल. अहिरवार, आर.के. मौर्य, रविंद्र सिंह, एस.के. पटेल, एस.के. चौबे, ए.के. तिवारी, प्रमोद मिश्रा, के.पी. कारपेन्टर व श्री पाठक की धर्मपत्नी एवं पूर्व सरपंच श्रीमती पाठक, अनिरूद्ध पाठक सहित अन्य परिजन उपस्थित रहे। इस दौरान सेवानिवृत्त कृषि विस्तार अधिकारी ओमकार दत्त पाठक द्वारा कहा गया कि 41 वर्ष कृषि विभाग में पदस्थ रहकर शासन द्वारा सौंपे गए विभिन्न कार्यों को सम्पन्न किया। मेरे द्वारा किसानों तथा क्षेत्रवासियों को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाया गया। आज यह विदाई का क्षण है जिससे मुझे एक तरफ जहां उत्साह हो रहा है वही दुख हो रहा है कि आज मैं सभी से दूर हो रहा हूं। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा श्री पाठक को साल, श्रीफल, रामायण एवं श्रीमद् भगवतगीता प्रदान कर उन्हें विदाई दी गई।

यह भी पढ़े -गाड़ी का स्पार्क प्लग निकलने के विवाद में मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Created On :   2 May 2024 9:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story