- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अंतिम राउण्ड की गणना के बाद पांच...
पन्ना: अंतिम राउण्ड की गणना के बाद पांच मतदान केन्द्रों के वीवीपीएटी स्लिप की होगी गणना
By - Bhaskar Hindi |4 Jun 2024 3:43 PM IST
- भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत अंतिम राउण्ड
- गणना के बाद पांच मतदान केन्द्रों के वीवीपीएटी स्लिप की होगी गणना
डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत 4 जून को सुबह 8 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत अंतिम राउण्ड की ईव्हीएम गणना पूर्ण होने के उपरांत प्रत्येक विधानसभा में रेण्डम आधार पर चयनित पांच मतदान केन्द्रों के वीवीपीएटी स्लिप की गणना भी की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा अभ्यर्थियों से वीवीपीएटी पर्ची की गणना के दौरान उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। साथ ही मतगणना उपरांत सीयू व निर्वाचन अभिलेखों की सीलिंग के दौरान भी उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़े -पन्ना में नहीं विद्युत सुरक्षा एवं निरीक्षक कार्यालय, हर छोटे-बडे काम के लिए जाना पड़ता है कटनी, शहडोल
Created On :   4 Jun 2024 3:43 PM IST
Next Story