बीमारियों से डरे टीकों से नही: डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय

बीमारियों से डरे टीकों से नही: डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शासन स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार सघन मिशन इंद्रधनुष ५.० का आयोजन तीन चरणों में किया जायेगा। जिसका प्रथम चरण दिनांक ७ से १२ अगस्त, द्वितीय चरण ११ से १६ सितम्बर एवं तृतीय चरण दिनांक ९ से १४ अक्टूबर तक आयोजित होगा। अभियान का उददेश्य 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे व गर्भवती माताओं का चिन्हांकन कर उनको पूर्ण रूप से टीककृत करना है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रीतेश ठाकुर के द्वारा बताया गया कि अभियान से संबधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई एवं राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी अनुसार बच्चों को लगाए जाने वाले टीकों में बीसीजी का टीका जो टीबी रोग से बचाता है।

हेपेटाइटिस बी का टीका हेपेटाइटिस रोग से बचाता है ओपीवी एवं एफआईपीवी पोलियो रोग से बचाता है। पेंटा का टीका पॉच बीमारियों काली खांसी, डिप्थीएरिया, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी एवं हिब इंफेक्शन से बचाता है। सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने अभियान के सफल संचालन के लिए लोगों से अपील की है कि लोगों को बीमारियों से डरना चाहिए न कि टीकों से इसीलिए गर्भवती मातायें व सभी लोग बच्चों को अनिवार्य रूप से टीके लगवायें।

Created On :   6 Aug 2023 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story