सलाह जारी: पीला मोजेक रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए सलाह

पीला मोजेक रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए सलाह
  • किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा खरीफ मौसम में
  • पीला मोजेक रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए सलाह

डिजिटल डेस्क, पन्ना। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा खरीफ मौसम में उडद सोयाबीन एवं मूंग की फसल में पीला मोजेक रोग के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में आवश्यक सलाह जारी की गई है। यह रोग सफेद मक्खी के द्वारा फैलाया जाता है। उप संचालक ए.पी. सुमन ने बताया कि पीला मोजेक के नियंत्रण के लिए रोगी पौधों को उखाड कर एवं खेत से बाहर ले जाकर गड्ढा खोदकर दबा देना चाहिए। साथ ही रोग को फैलाने वाले वाहक सफेद मक्खी की रोकथाम के लिए 25 प्रतिशत एसिटेमीप्रिड एवं 25 प्रतिशत 250 ग्राम प्रति हेक्टेयर के मान से बायफेंथ्रिन दवा का छिडकाव करें। इसके स्थान पर पूर्व मिश्रित कीटनाशक थायोमेथोक्जॉम, लैम्डा सायलोथ्रिन 125 मिली प्रति हेक्टेयर अथवा बीटासायलुथ्रिन एवं इमिडाक्लोप्रिड 350 मिली प्रति हेक्टेयर के मान से भी छिडकाव किया जा सकता है।

यह भी पढ़े -पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने वाले आरोपियों को एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास

Created On :   25 Aug 2024 4:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story