पन्ना: श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक उदासीनता

श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक उदासीनता
  • पन्ना के ऐतिहासिक रथ यात्रा महोत्सव के कार्यक्रम
  • श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक उदासीनता

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के ऐतिहासिक रथ यात्रा महोत्सव के कार्यक्रम के तहत ७ जुलाई से श्री जगदीश स्वामी मंदिर बड़ा दिवाला से रथ यात्रा प्रारंभ होगी किन्तु रथयात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक प्रबंधन की उदासीनता देखी जा रही है। रथयात्रा का आयोजन आर्थिक संकट से जूझ रहा है स्थिति यह है कि अभी तक सिर्फ रथों की ही मरम्मत को छोडक़र कोई तैयारी नहीं हुई है न ही भगवान के अंगराज की व्यवस्था हुई है और न ही पोषाक के लिए कपड़ा लिया गया है। मंदिर से जुडे श्रोतों से जो जानकारी निकलकर सामने आई है विगत दो वर्षाे से रथयात्रा के दौरान व्यवस्थाओं तथा अन्य कार्याे के बिलों का भुगतान नहीं हुआ है जिसके चलते व्यवस्थाओं से जुडे लोगों को दुकानदार उधार देने से मना कर रहे है। कहने के लिए तो श्री जगदीश स्वामी मंदिर की समिति शासन द्वारा गठित की गई है परंतु रथयात्रा जैसे आयोजन के दौरान भी तैयारियों को लेकर मंदिर समिति के सदस्य जानकारी लेने तक के लिए नहीं पहुंचे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का भी रथयात्रा को लेकर उदासीनता का रवैया है।

यह भी पढ़े -भारी मात्रा में प्लास्टिक के जारों में भरा मिलवाटी घी पकड़ा गया, खाद्य विभाग द्वारा जांच के लिए गए नमूने, जप्त किए गए ८२९ किलो घी को किया गया सील

Created On :   1 July 2024 10:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story