- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल...
खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2024: खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह सम्मानित, फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता भरत देसाई ने किया सम्मानित
- खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2024
- अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह सम्मानित
- फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता भरत देसाई ने किया सम्मानित
Panna news: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इन दोनों खजुराहो में चल रहा है जिसमें मुंबई के कई प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेता, फिल्म निर्देशक और कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। बुंदेलखंड में इस बडे आयोजन में अपना योगदान दे रहे हैं खजुराहो के शिल्पग्राम में आयोजित फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया था। साहित्य और कला क्षेत्र में उभरते कलाकारों को उचित मंच देकर प्रतिभा का सम्मान करने, भारत की फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आयोजित फिल्म फेस्टिवल ने पूरे भारत में पहचान बनाई है। इस बड़े आयोजन में पन्ना के सपूत सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार को उनकी प्रतिभाएं, साहित्य व कला क्षेत्र में रुचि में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। फिल्म फेस्टिवल के आयोजक अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि हमारे बुंदेलखंड के धीरेंद्र सिंह परमार ने बड़ा नाम कमाया है।
यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री रविवार को जनकल्याण उत्सव के संबंध में करेंगे वीडियो कांफ्रेसिंग
बुंदेलखंड की उभरती प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं हम इन्हें सम्मानित कर गर्व महसूस कर रहे हैं। वह आज हमारे सबसे आकर्षण है कार्यक्रम के दौरान मंच पर विशेष रूप से मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह परमार को फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता भरत देसाई ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं बैच से सम्मानित किया। डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से पढ़ाई कर छात्र जीवन में विद्यार्थी परिषद से शुरुआत की। साहित्य और कला क्षेत्र में गहरी रुचि रखते हैं वर्तमान में वह सुप्रीम कोर्ट मेंं मध्य प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस दौरान फिल्मी हस्तियां जिनमें सुष्मिता मुखर्जी, चित्रा देसाई, पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की को भी सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े -निर्माण के दो साल बाद भी प्रारंभ नहीं हुई ग्राम हरद्वाही की गौशाला, ऐरा गौवंशीय पशुओं से ग्रामीण और किसान परेशान
Created On :   9 Dec 2024 11:02 AM IST