पन्ना: नोएडा से मजदूरी कर वापिस लौटी महिला को घर के ताले टूटे, सोने-चांदी के जेवरात गए चोरी

नोएडा से मजदूरी कर वापिस लौटी महिला को घर के ताले टूटे, सोने-चांदी के जेवरात गए चोरी
  • नोएडा से मजदूरी कर वापिस लौटी महिला को घर के ताले टूटे
  • सोने-चांदी के जेवरात गए चोरी
  • दो माह बाद गुनौर थाने में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिरसिंहपुर में एक महिला के सूने घर का ताला तोडकर अज्ञात द्वारा सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। महिला नवम्बर २०२३ में विधानसभा चुनाव में मतदान कर मजदूरी करने के लिए नोएडा चली गई थी और दिनांक १२ मार्च को अपनी पति के साथ घर वापिस लौटी तो घर के दरवाजे की सांकर टूटी हुई थी घर के अंदर सामान बिखरा पडा था और बडे बक्सा और छोटे बक्सा का ताला टूटे थे जिनमें से रखे सोने-चांदी के जेवर अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। वारदात के करीब एक माह बाद महिला के पुत्र मजदूरी करके लौटे तो महिला द्वारा अपने पुत्रों को जानकारी दी गई और गत दिनांक १६ मई को पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी महिला मुन्नीबाई पति रामाधीन चौधरी उम्र ५० वर्ष निवासी ग्राम बिरसिंहपुर ने चोरी लेकर बताया कि घर में रखे बडे बक्से से पुराना चांदी का डोरा,पायल चांदी की, चांदी के कंगन पतले, एक छलबल, छोटा सोने का मंगलसूत्र एवं गल्ला की टंकी से पुराने दो डोरा, दो जोडी पुरानी चांदी की पायल, चांदी का एक छलबल एवं तीन धपिया का छोटा मंगल सूत्र, छोटे बक्सा से चांदी की बिछिया, चांदी की दो अंगूठी, दो जोडी चांदी की झुमकी एवं लडकी की पैरो की बिछिया,चांदी की अंगूठी,दो जोडी चांदी की पायल, सोने के तीन कनफूल एवं सोने की छोटी मनचली नही मिले। जिनकी कोई अज्ञात चोर सूने घर में घुसकर चोरी करके ले गया है।

यह भी पढ़े -शाासकीय तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने ग्राम गंज के लोगों ने सौंपा कलेक्टर को आवेदन

Created On :   18 May 2024 4:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story