पन्ना: श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा को लेकर तहसील सभागार में संपन्न हुई बैठक

श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा को लेकर तहसील सभागार में संपन्न हुई बैठक
  • बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 7 जुलाई को
  • श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा को लेकर तहसील सभागार में संपन्न हुई बैठक

डिजिटव डेस्क, पवई नि.प्र.। बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 7 जुलाई को होने वाली श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा को लेकर शुक्रवार को तहसील कार्यालय परिसर सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत एवं तहसीलदार प्रीति पंथी की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति के सदस्य के साथ कर्मचारियों को यात्रा से संबंधित अलग-अलग कार्य भार और दायित्व सौंपे गए। साथ ही इनको समय पर पूरा करने के लिए कहा गया। इसके अलावा यात्रा मार्ग में किसी प्रकार के अवरोध, गड्ढे, जल व्यवस्थाए, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि दुरुस्त रखने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी सुयश पाण्डेय, डिप्टी डेंजर बी.के. खरे, संजय खरे पीडब्ल्यूडी, कमलाकांत त्रिपाठी स्वास्थ्य विभाग, वेद नारायण अवस्थी जनपद पंचायत, पुष्पेंद्र लटोरिया, उमेश द्विवेदी, अजय श्रीवास्तव, श्याम जी खर, मन्दिर के पुजारी अनूप पाठक के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -ऑडियो काल रिकार्डिंग से सरसों की खरीदी में सामने आई धांधली, सरसों की गुणवत्ता को पास कराने के एवज में ४० रूपए प्रति क्विंटल की दर से वसूली के आरोप

Created On :   29 Jun 2024 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story