- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गरिमामयी तरीके से मनाया गया 75वां...
पन्ना: गरिमामयी तरीके से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
- पन्ना जिले के पवई विकासखण्ड मुख्यालय सहित ग्राम अंचलो में
- गरिमामयी तरीके से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पन्ना जिले के पवई विकासखण्ड मुख्यालय सहित ग्राम अंचलो में ७५वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया पवई स्थित तहसील कार्यालय, न्यायालय परिसर,जनपद पंचायत,अरण्य भवन,एसडीओपी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों मेंं सुबह ०७:३० बजे से ०८ बजे अवधि के बीच कार्यालयों प्रमुख द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत करने वाले छात्रों की प्रभात फेरी निकली। नगर परिषद पवई में परिषद के अध्यक्ष बसंत दहायत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस का जनपद स्तरीय समारोह महाराजा छत्रसाल मेैदान पवई में आयोजित हुआ जहां पर आयोजित समारोह में जनपद पंचायत पवई के अध्यक्ष श्रीमती मोहनी मिश्रा ने ध्वजारोहण किया तथा आयोजित परेड की सलामी ली गई। मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।
यह भी पढ़े -सीएम राईज मे खण्ड स्तरीय मेले का हुआ समापन
आयोजित कार्यक्रम में कारगिल शहीद बालेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती राधा सिंह का शाल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया। विद्यालयों के छात्र-छात्राओ द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में पुरूस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सांस्कृस्तिक कार्यक्रमों में जूनियर वर्ग में नॉलेज किंग्डम इंग्लिश मीडियम विद्यालय को प्रथम स्थान, सत्य साई एवं ईशानी पब्लिक को द्वितीय स्थान एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं सीनियर वर्ग में सीएम राइस विद्यालय को प्रथम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय एवं शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
यह भी पढ़े -बोपन्ना ने एबडेन के साथ पुरुष युगल खिताब जीता, सबसे उम्रदराज प्रमुख विजेता बने
Created On :   29 Jan 2024 3:56 PM IST