तीन आरोपी गिरफ्तार: ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरकर बूचडखाने ले जाये जा रहे ६२ नग बैल-बछड़े बरामद, मुटवा के जंगल पहुंचकर पुलिस ने की कार्यवाही

ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरकर बूचडखाने ले जाये जा रहे ६२ नग बैल-बछड़े बरामद, मुटवा के जंगल पहुंचकर पुलिस ने की कार्यवाही
  • ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरकर बूचडखाने ले जाये जा रहे ६२ नग बैल-बछड़े बरामद
  • मुटवा के जंगल पहुंचकर पुलिस ने की कार्यवाही
  • तीन आरोपी गिरफ्तार ट्रक भी हुआ जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के पशु तस्करी के लगातार मामले सामने आ रहे है। सिविल लाइन चौकी कोतवाली पन्ना पुलिस द्वारा गत दिवस दिनांक ३०-३१ जुलाई २०२४ को रात्रि लगभग १:३० बजे कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मुटवा के जंगल से आवारा गौवंशीय पशु बैल-बछड़ो को ट्रक में कू्ररतापूर्वक भरकर नागपुर बूचडखाना लेकर जाने के लिए की सूचना पर कार्यवाही करते हुए ६२ नग गौवंशीय बैल-बछड़ो को बरामद किया गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए ट्रक क्रमांक एमएच-२६-एडी-०७०३ को भी जप्त किया गया है एवं आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 4, 6, 9 मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 10 मप्र कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 11 पशुओं के प्रति पशु कू्ररता निवारण अधिनियम1960 तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 के तहत चार आरोपियों संतोष लोदा राजपूत पिता भवरलाल लोदा उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम कुलपुरा तहसील सारंगपुर जिला राजगढ,् मोहम्मद मस्ताना पिता मोहम्मद गौस उम्र 30 वर्ष निवासी पेंटर कालोनी जिला निजामबाग राज्य तेलंगाना, शेख मोईनुद्दीन पिता शेख अब्दुल उम्र 34 वर्ष निवासी शेखापीपरी तहसील मोदल जिला निर्मल आंध्रप्रेदश एवं आमिर उर्फ सलीम भाईजान निवासी हटा जिला दमोह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े -शव विच्छेदन गृह के साथ श्मशान भूमि की जमीन अतिक्रमण की चपेट में

जिन चार आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध हुआ उनमें से तीन आरोपी संतोष राजपूत, मोहम्मद मस्ताना एवं शेख मोईनुद्दीन को पुलिस द्वारा ट्रक से उतारकर अभिरक्षा में ले लिया था प्रकरण दर्ज तीनों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई वहीें चौथा आरोपी को गिरफ्तार किया जाने शेष है। पन्ना कोतवाली सिविल लाइन चौकी द्वारा की गई कार्यवाही के अनुसार दौरान भ्रमण में लक्ष्मीपुर में मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति मुटवा के जंगल कुछ व्यक्ति ट्रक क्रमांक एमएच-२६-एडी-०७०३ खड़ा किए हुए है उसमें बैल बछड़े पशुओ को कू्ररता पूर्वक हाथ पैर बांधकर बूचडखाना ले जाया जा रहा है। गश्ती के दौरान पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा अपनेे वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी गई तथा तत्परता से कार्यवाही के लिए कोतवाली पन्ना व सिविल लाइन चौकी की दो अलग-अलग टीमें कार्यवाही के लिए तैयार होकर रवाना होकर मुटवा मुख्य मार्ग जंगल के पास पहुंची तथा जंगल की ओर से आते हुए ट्रक को भागने से रोकने के लिए घेराबंदी की गई और ट्रक को रोककर चेक किया गया तो उसमेेंं चालक सहित तीन व्यकित बैठे मिले। ट्रक के आगे पीछे नंबर लेख होना पाया गया।

यह भी पढ़े -महाकालेश्वर जाने वाले दर्शनार्थियों को वन अमले ने कराया भोजन

पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों को रोककर पूंछताछ की गई तो उन्होने अपने नाम क्रमंश: संतोष राजपूत ट्रक चालक तथा मोहम्मद मस्ताना एवं शेख मोईनुद्दीन होना बताया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने ट्रक चालक को ट्रक का डाला खोलकर चेक कराने को कहा तो ट्रक में काफी तादाद में गौवंंशीय पशु बैल बछड़े एक के ऊपर एक हाथ-पैर मुंह बंधे ठंूस-ठूंसकर कू्ररतापूर्वक लदे होना पाया गया। जिस पर उपस्थित साक्षियों के सहयोग से पुलिस टीम द्वारा मुंह एवं पैर खुलवाकर गिनती की गई जो कुल ६२ नग कृषि कार्य हेतु पशु बैल बछड़े होना पाया गया। चालक तथा अन्य पकडे गए दो व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूंछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा परिवहन संबधी लाइसेंस वैध कागजात नहीं होना बताया गया। साथ ही बताया कि हटा निवासी आमीर उर्फ सलीम भाईजान ने उन्हें बतौर मेहनताना प्रति व्यक्ति को ८ हजार रूपए कर देना कहकर मुटवा के जंगल में आवार घूम रहे गाय, बछड़े बैल को ट्रक में भरकर नागपुर बूचडखाना ले जाने को कहा गया था जो कार्य वह कर रहे थे।

यह भी पढ़े -दूध देने से इंकार करने पर बाइक में की तोडफोड़, पति-पत्नी के साथ मारपीट

पुलिस द्वारा आरोपियों से पूंछताछ कर आरोपीगणों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा मौके पर गौवंश वाहन में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक एमएच-२६-एडी-०७०३ कीमत ३० लाख तथा ६२ नग बैल बछड़े गौवंश साक्ष्यिों के उपस्थिति में जप्त किए गए तथा पकडे गए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई तथा कब्जे से जप्त ६२ नग बैल बछडों का पशु चिकित्सालय पन्ना से मेडिकल परीक्षण कराकर बाईपास रोड गौशाला में रखा गया। इस कार्यवाही में पन्ना सिविल लाइन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक कोतवाली पन्ना रामकृष्ण पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह सहित प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण यादव, अशोक सिंह परिहार, सर्वेन्द्र अहिरवार, राजेश राजपूत, वीरेन्द्र अहिरवार, आरक्षक रामगोपाल शर्मा, नीलेश, शिव प्रताप आदि स्टॉफ शामिल रहा।

Created On :   2 Aug 2024 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story