- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आकाशीय बिजली की चपेट में आईं २७ नग...
पन्ना: आकाशीय बिजली की चपेट में आईं २७ नग बकरियों की मौत, पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मुटवा के बसई हार की घटना
- आकाशीय बिजली की चपेट में आईं २७ नग बकरियों की मौत
- पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मुटवा के बसई हार की घटना
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुटवा के बसई हार में आकाशीय बिजली की चपेट में आईं २७ नग बकरियों की मौत हो जाने की घटना सामने आई है। ६ नग बकरियां घायल हो गईं हैं। घटना के संबध में जो जानकारी प्राप्त हुई है ग्राम बसई निवासी बकरी पालक रामेश्वर पाल पिता हीरालाल पाल अपनी लगभग ६०-७० नग बकरियों को चराने बसई हार स्थित जंगल ले गया था। मंगलवार दिनांक १४ मई की शाम को लगभग ४ बजे तेज हवा के साथ आंधी चली और बादल गजरने के साथ हो रही बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरी जिससे झुण्ड में खडी बकरियों में से ३१ नग बकरियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं उनमें से २७ नग बकरियों की मौत हो गई तथा ०६ नग बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। आकशीय बिजली गिरने से चरवाहे दहशत में आ गए। घटना के बाद किसी भी राजस्व अधिकारी अथवा अन्य पुलिस अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचने की जानकारी सामने आई है। बकरियों की मौत से पशुपालक को बडा नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े -गांव आने-जाने के लिए नहीं रास्ता, लोग परेशान, पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडार के कोतवालीपुर व कर्रीपुरा का मामला
Created On :   15 May 2024 5:47 PM IST