जुगल किशोर जी मंदिर: श्री जुगल किशोर जी मंदिर में चढाई जायेगी २२ किलो चांदी की परत

श्री जुगल किशोर जी मंदिर में चढाई जायेगी २२ किलो चांदी की परत
  • श्री जुगल किशोर जी मंदिर में
  • चढाई जायेगी २२ किलो चांदी की परत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन आज दोपहर में किया गया। जिसमें मुंबई के रूद्र प्रताप त्रिपाठी प्रतिनिधि श्री जुगल किशोर जी गौतम पन्ना तहसील के तहसीलदार अखिलेश प्रजापति बाबूलाल यादव, विनोद कुमार तिवारी, एडवोकेट नरेन्द्र यादव, दिलीप शिवहरे, राजेन्द्र कुशवाहा एवं संतोष कुमार तिवारी मुसद्दी रहे। उदयपुर राजस्थान से आये चांदी के कारीगर हंसराज मुंबई के डिजायनर कपिल जैन ने जगमोहन से अंदर के किवाड एवं चौखट का नाप लिया। जिसमें २२ किलो चांदी की परत चढाई जानी है। रूद्रप्रताप जी को सूचित किया गया। सभी की सूझबूझ से एक नई डिजायन को पास किया गया। सभी की सूझबूझ से एक नई डिजायन को पास किया गया अगले चरण में चांदी की प्लेट तैयार होकर आ रही है और अतिशीघ्र मंदिर व भगवान के गर्भगृह की चौखटें एवं किवाड पर चांदी की परत चढाई जायेगी।

यह भी पढ़े -युवक पर लाठी-डण्डे से जानलेवा हमला, तीन के विरूद्ध मामला दर्ज, चुनावी रंजिश के चलते हमला किए जाने का आरोप

Created On :   10 Aug 2024 7:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story