१९६२ टोल फ्री पर पशुओं को चलित एम्बूलेंस से मिल रहा उपचार

१९६२ टोल फ्री पर पशुओं को चलित एम्बूलेंस से मिल रहा उपचार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पशुपालन एवं डेयरी विभाग पन्ना के उपसंचालक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सरकार की मंशानुरूप पशुपालन एवं डेयरी विभाग पन्ना अंतर्गत जिले को ०७ मोबाईल विटनरी यूनिट प्रदाय की गई हैं। जिले ें कहीं से भी १९६२ टोल फ्री नंबर पर काल करने पर घायल या बीमार पशु की त्वरित सहायता एवं उपचार हेतु उक्त मोबाईल विटनरी यूनिट का उपयोग जिले के पशुपालकों द्वारा किया जा सकता है। उक्त एम्बूलेंस सुबह १० बजे से शाम ०६ बजे तक सेवायें प्रदान करेगी। टोल फ्री नंबर १९६२ के लिए राज्य स्तर पर काल सेंटर की स्थापना की गई है।

जिसमें प्रात: ०७ बजे से शाम ०५ बजे तक पशुओं के इलाज हेतु टिकिट रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदाय की जा रही है। प्रत्येक एम्बूलेंस वाहन में एक पशु चिकित्सक, एक पैरावेट एवं एक ड्रायवर कम अटेन्डेन्ट की टीम उपचार हेतु उपस्थित रहेगी। यह टीम पशुपालकों के पशुओं के उपचार के लिए सशुल्क १५० रूपए भुगतान करने पर घर पहुंचकर सेवा उपलब्ध करायेगी। जिले के गुनौर, पवई, अजयगढ विकासखण्ड में एक-एक एम्बूलेंस एवं शाहनगर में ०२ तथा पन्ना विकासखण्ड में ०१ एम्बूलेंस साथ ही शहरी क्षेत्र पन्ना में ०१ एम्बूलेंस पशुओं के उपचार हेतु उपलब्ध रहेगी। जिले के सभी पशुपालकों से अपील है कि १९६२ में काल कर उक्त सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठावें।

Created On :   17 Jun 2023 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story