- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समर्थन मूल्य पर खरीदी गई १६२५...
समर्थन मूल्य पर खरीदी गई १६२५ क्विंटल धान खरीदी केन्द्र से हुई गायब
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत धान उर्पाजन केन्द्र बहादुरगंज में समर्थन मूल्य पर विपणन वर्ष २०२२-२३ में खरीदी गई कुल धान में से १६२५ क्विंटल धान कीमत ३३ लाख १५ हजार रूपए के गायब हो जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर अजयगढ थाने में आरोपीगणो प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित अजयगढ के समिति प्रबंधक राधिक प्रसाद पटेल,खरीदी केन्द्र प्रभारी मुन्ना लाल रजक तथा खरीदी केन्द्र के कम्प्यूटर ऑपटेर नंदकिशोर यादव के विरूद्ध सहकारिता निरीक्षक एवं प्रशासक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति अजयगढ राजू तिवारी की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा ४०९ ३४ के तहत १६२५ क्विंटल धान कीमती ३३.१५ लाख रूपए के गबन का मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार प्राथमिक साख सहकारी समिति मर्यादित अजयगढ द्वारा संचालित धान उर्पाजन केन्द्र बहादुरगंज ने खरीदी विपणन वर्ष २०२२-२३ में दिनांक २८ नवम्बर २०२२ से १६ जनवरी २०२३ तक कुल ४८२ कृषको से २८४२६.०६ क्विंटल धान का उर्पाजन किया गया।
जिसमें समिति द्वारा उर्पाजित की गई धान में से कुल २६६८४.६४ क्विंटल धान पटी बजरिया,कटेहा,कुंजवन गोदाम में,ओपन केप लक्ष्मीपुर में सिद्धविनायक वेयर हाउस में जांच में जमा करना पाया गया। शेष १७४१.४२ क्विंटल धान जिसकी कीमत ३५ लाख ५२ हजार ४९२रूपए होती है जमा नही किया जाना पाया गया। इस पर समिति प्रबंधक द्वारा अपने कथन में बताया गया कि ११६ क्विंटल धान रिजेक्ट हो गई है शेष १६२५ क्विंटल धान कीमत ३३ लाख १५ हजार रूपए धान खरीदी केन्द्र बहादुगंज में रखी है। पोर्टल बंद हो जाने के कारण उसका परिवहन नही हो सका है। पोर्टल खुलने पर धान को जमा कर दिया जायेगा। कलेक्टर खाद्य पन्ना द्वारा प्रकरण में समिति प्रबंधक विक्रेता तथा कम्प्यूटर ऑपटेर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया जिस पर उनके द्वारा अपने जबाव में धान को वर्षा से सुरक्षित करने हेेतु नवीन हॉल एवं कमरो में रखवा दिया है कि जानकारी देकर धान का परिवहन करने की बात कही गई जिस पर कलेक्टर खाद्य द्वारा प्रकरण में दिनांक ८ मई २०२३ को आदेशित किया है उक्त धान पोर्टल बंंद होने के कारण भंडारित नही हो सकती अत: १६२५ क्विंटल धान को खुले बाजार में नीलामी करवाकर प्राप्त राशि एवं समिति का कमीशन संबधित कर्मचारियो से वसूली की जा कर शेष किसानो शीघ्र भुगतान किया जाये।
प्रकरण में सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा दिनांक ११ मई २०२३ को टीम गठित कर उर्पाजन स्थल बहादुगंज में रखी धान का भोैतिक सत्यापन के लिए निर्देश दिया गया। टीम द्वारा दिनांक १७ मई को उर्पाजन केन्द्र बहादुगंज पहँुचकर भौतिक सत्यापन किया गया तो वहां कोई धान नही पाई गई। समिति प्रबंधक राधिक प्रसाद पटेल ने लिखित कथन में बताया गया कि दिनांक २४ अप्रैल २०२३ को निलंबित हो गए थे तब तक उक्त धान उर्पाजन स्थल बहादुरगंज में सुरक्षित रखी थी। जांच दल द्वारा उर्पाजन स्थल में धान न होने एवं तत्त्कालीन समिति प्रबंधक के कथन तैयार कर प्रतिवेदन सहायक आयुक्त सहकारिता पन्ना को प्रेषित किया गया है। दोनो प्रकरण में सहायक आयुक्त सहकारिता द्वारा दिनांक ०७ जून को दोषी कर्मचारियो राधिका प्रसाद पटेल तत्कालीन समिति प्रबंधक अजयगढ,उर्पाजन केन्द्र प्रभारी बहादुरगंज मुन्नालाल रजक तथा कम्प्यूटर ऑपटेर धान उर्पाजन केन्द्र नंदकिशोर यादव के विरूद्ध १६२५ क्विंटल धान कीमत ३३.१५ लाख के गबन को लेकर एफआईआर के संबध में सहकारी निरीक्षक राजू तिवारी को निर्देश दिए जिस पर पूरे प्रकरण की जानकारी के अनुसार उन्होने पुलिस को लिखित आवेदन दिया और पुलिस ने थाने में प्रकरण को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   14 Jun 2023 3:46 PM IST