पन्ना: रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ १६ यूनिट ब्लड

रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ १६ यूनिट ब्लड
  • विश्व रक्तदान दिवस १४ जून को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में
  • रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ १६ यूनिट ब्लड

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व रक्तदान दिवस १४ जून को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें १६ यूनिट रक्तदान किया गया। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में 14 जून दिन शुक्रवार को जिला चिकित्सालय पन्ना में दूसरा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। युग प्रवर्तक बाबा गुरवचन सिंह की याद में संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सुबह संयोजक महात्मा नागोद अनूप सुंदरानी के द्वारा की गई। महात्मा अनूप सुंदरानी एवं पन्ना शाखा की मुखी बहन कविता लालवानी ने बताया कि निरंकारी मिशन विश्व की एक बड़ी संस्था के रूप में रक्तदान शिविर के साथ मानव सेवा का काम भी कर रही है और सभी नगरों में जागरूकता संदेश देते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाता है।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा में खुले में प्रसूता ने जुडवां बच्चों को दिया जन्म, नवजातों की मौत

इस अवसर पर जिला कलेक्टर भी उपस्थित रहे एवं अपने उद्बोधन में संस्था की सराहना की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता एवं ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. नीलम पटेल, श्री ओमरे एवं पूरे स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया। शाखा सतना के सेवा दल महात्माओं ने इस शिविर में अपना अमित योगदान दिया। विश्व हिंदू परिषद पन्ना शाखा की संयोजक कल्पना चौहान, वर्षा और उनके साथ बहनों ने भी भरपूर सहयोग दिया और इस संस्था की बहुत ही सराहना की। जिला अस्पताल के द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया एवं संस्था की सराहना की।

यह भी पढ़े -पंचायत कार्यालय में सरपंच के साथ छीना झपटी, अभिलेख फाड़ा

Created On :   15 Jun 2024 1:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story