- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मतदान के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान...
पन्ना: मतदान के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र निर्धारित
- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
- मतदान के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र निर्धारित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं द्वारा मतदाता परिचय पत्र के अतिरिक्त भी 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज में से कोई एक परिचय पत्र प्रस्तुत कर मताधिकार का उपयोग किया जा सकेगा। इनमें आधार एवं मनरेगा जॉब कार्ड सहित बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र, राज्य सरकार लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का यूनिक डिसएबिलिटी आईडी यूडीआईडी कार्ड शामिल है। उल्लेखनीय है कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को जिले के 901 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
यह भी पढ़े -श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगा आरओ वाटर प्लान्ट बंद, श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा है शुद्ध और शीतल पेयजल
Created On :   22 April 2024 5:47 PM IST