जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव-2020 दूसरे चरण में 63.18 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव-2020 दूसरे चरण में 63.18 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

डिजिटल डेस्क, जयपुर। जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव-2020 दूसरे चरण में 63.18 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा जिले की बागीडोरा पंचायत समिति में हुआ, जहां 77.62 फीसद मतदाताओं ने डाले वोट। प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का चुनाव स्वतंत्रनिष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। दूसरे चरण में कुल 63.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान बांसवाड़ा जिले की बागीडोरा पंचायत समिति में हुआ, जहां 77.62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कडाई से पालना के साथ द्वितीय चरण के चुनाव सम्पन्न करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 61.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उन्होंने मतदाताओं से तृतीय और चतुर्थ चरण में भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। 37 लाख 18 हजार 433 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल श्री मेहरा ने बताया कि द्वितीय चरण में 58 लाख 85 हजार 449 मतदाताओं में से 37 लाख 18 हजार 433 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी। यूं बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत श्री मेहरा ने बताया कि सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 10.90 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 25.68 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 48.30 तक जा पहुंचा और शाम 5 बजे 60.98 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 63.18 फीसद मतदान दर्ज हुआ। 8 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना गौरतलब है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी आयुक्त ने जताया आभार राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से दूसरे चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं। उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया 

Created On :   28 Nov 2020 3:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story