यवतमाल : क्वारेंटाइन सेंटर में डांस पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ मामला दर्ज

यवतमाल : क्वारेंटाइन सेंटर में डांस पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले की महागांव तहसील अंतर्गत क्षेत्र के क्वारेंटाइन सेंटर में डांस करना युवाओं को महंगा पड़ा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो में कुछ युवक जमकर डांस करते नजर आव रहे हैं। इस दौरान डांस का वीडियो बनाया गया। जिसे वायरल कर दिया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित युवकों के खिलाफ मामले दर्ज करने के आदेश दिए थे। हाल ही में महागांव में कोरोना से संक्रमित सराफा व्यापारी की मृत्यु हो गई थी। उसके संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया। बताया जा रहा है कि उनमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सोमवार 8 जून की रात इन युवकों ने क्वारेंटाइन सेंटर में ही मोबाइल पर मराठी गीत लगाकर जमकर डांस किया और इसका वीडियो भी बनाया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। मामला तहसील प्रशासन और फिर जिलाधिकारी एम.डी.सिंह तक पहुंचा। जिसके बाद उन्होंने संबंधितों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए। सोमवार रात ही व्यापारी के संपर्क में आए एक और व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Created On :   9 Jun 2020 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story