स्कूटी व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, हेलमेट न पहनने से गई जान

Youth not wearing helmet died in scooty and bike collision
स्कूटी व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, हेलमेट न पहनने से गई जान
स्कूटी व बाइक की टक्कर में युवक की मौत, हेलमेट न पहनने से गई जान

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद बाइक चालक हेलमेट पहनने को लेकर गंभीर नहीं हुए हैं। नागपुर में पिछले एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी ऐसी घटना है, जिसमें बाइक चालक का सिर डिवाइडर से टकराने के कारण जान गंवानी पड़ी है। अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती। 

सदर स्थित नेहरू चौक खाटिकपुरा निवासी रचित गेंदलाल मदने (22) मटन विक्रेता था। रामेश्वरी में उसकी मटन की दुकान है।  सुबह सात बजे रचित दुकान खोलने के लिए अपनी मोटरसाइल (एमएच 40 सी 8397) से रामेश्वरी जा रहा था। सुबह का वक्त होने से सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी। रचित राम कूलर चौक पर जैसे ही पहुंचा, तुलसी बाग की ओर से आ रही स्कूटी सवार युवती ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में युवती तो वहीं गिर गई, पर रचित कई मीटर आगे तक बाइक के साथ घिसटते हुए डिवाइडर से लगे खंभे से टकरा गए।

महाराष्ट्र: CAA को लेकर शिवसेना-एनसीपी के बीच तकरार, पवार ने किया CM ठाकरे पर पलटवार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रचित ने हेलमेट नहीं पहना था। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद युवती वहां से निकल गई। किसी ने फोन कर हादसे की सूचना पुलिस को दी। गणेशपेठ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तब जाकर रचित को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। तब तक देर हो चुकी थी। रचित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रचित का भाई कुणाल मदने डॉक्टर है। हादसे का पता चलते ही कुणाल समेत अन्य परिजन मेडिकल अस्पताल पहुंचे थे। इस बीच, घटनास्थल कोतवाली थाने की सीमा में आने से कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह हादसा कैद हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज बरामद िकए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस यह भी मान रही है कि रचित के मोटरसाइकिल की गति तेज थी। हालांकि यह भी साफ है कि मुख्य मार्ग पर रचित था। साइड से आने वाले वाहन चालकों को मुख्य मार्ग पर आने से पहले इसका ख्याल रखना है कि बाएं-दाएं से कोई वाहन तो नहीं आ रहा है। परंतु फुटेज से साफ पता चल रहा है कि तुलसी बाग की ओर से आ रही स्कूटी सवार युवती ने सीधे मुख्य मार्ग से गुजर रही बाइक को ठोंका है। युवती की किस्मत अच्छी थी, वह वहीं गिर गई और उठकर निकल गई। बाइक सवार युवक की जान चली गई।

Created On :   18 Feb 2020 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story