बंधक बनाकर पीट-पीटकर मार डाला युवक को, परिजनों ने लगाया आरोप, किया हंगामा

Youth held hostage, beaten to death, family members accused, uproar
बंधक बनाकर पीट-पीटकर मार डाला युवक को, परिजनों ने लगाया आरोप, किया हंगामा
बंधक बनाकर पीट-पीटकर मार डाला युवक को, परिजनों ने लगाया आरोप, किया हंगामा



डिजिटल डेस्क सीधी। मारपीट से हुई युवक की मौत को लेकर नाराज परिजनो द्वारा शहर के अस्पताल चौराहे में शव को बीच मार्ग में रखकर जाम लगा दिया गया। शाम के समय मुख्य मार्ग में जाम लगने से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किये लेकिन वह कार्यवाही को लेकर अड़े रहे। बाद में काफी मशक्कत के बाद परिजन माने तब कहीं जाकर मार्ग बहाल हो सका है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मड़रिया निवासी सोनू बंसल पिता मुन्नीलाल बंसल उम्र 22 वर्ष जो ठेले में कबाड़ का व्यवसाय करता था। आज रविवार को वह शहर के करौदिया में गया था इसी दौरान अचानक कुछ लोगों से दोपहर बाद उसका विवाद हुआ जिस वजह से वहां के स्थानीय लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट करने के अलावा घर में बंद कर बंधक भी बना दिये थे। यह आरोप मृतक के परिजनों द्वारा लगाया गया है। परिजनो को जानकारी होने के बाद जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो उसकी हालत बेहोशी जैसी थी जिसे लेकर शिकायत करने सिटी कोतवाली पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि कोतवाली पहुंचने पर घायल की हालत देखने के बाद भी उचित कार्यवाही नहीं की गई। बाद में घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया किन्तु रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने से परिजनों सहित बंसल समाज के अन्य लोग नाराज हो गये और शव को सीधे अस्पताल चौराहे के मुख्य मार्ग में रखकर जाम लगा दिये। जाम लगते ही आवागमन अवरूद्ध हो गया उधर इसकी जानकारी पुलिस व प्रशासन को होने पर तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं नाराज परिजनों को समझाने का प्रयास किये लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए। नाराज परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। बाद में काफी मशक्कत के बाद परिजन माने तब कही जाकर मार्ग बहाल हो सका है। इस संबंध में मृतक के पिता मुन्नीलाल बंसल ने आरोप लगाया कि मेरा बेटा कबाड़ का व्यवसाय करता था, यही उसके जीवकोपार्जन का साधन था आज वह करौदिया में वह गया था कबाड़ लेने। इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा उसे घर बुलाकर बंधक बनाने सहित मारपीट की गई। यहां तक की बेहोशी हालत में कोतवाली में लाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई पहल नहीं की गई। अस्पताल में लाने के पहले उसकी मौत हो गई है।
 

Created On :   8 Nov 2020 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story