- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- तालाब में डूबने से युवक की मौत,...
तालाब में डूबने से युवक की मौत, परिजन बोले- गांव के कुछ लोगों ने मारकर फेंका
डिजिटल डेस्क पलेरा । थाना क्षेत्रांंतर्गत लिधौरा गांव के आदिवासी युवक की गुरुवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या गांव के कुछ लोगों द्वारा किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा भेजा। पुलिस के अनुसार थाना मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर स्थित लिधौरा गांव के मंदिर के पास स्थित तालाब में गुरुवार की शाम 4.00 बजे के दरमियान गांव के देवेन्द्र आदिवासी पुत्र दशरथ आदिवासी 25 वर्ष का शव मिलने की सूचना जैसे ही गांव वालों को हुई तो उनके द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मृतक के पिता दशरथ आदिवासी का आरोप है कि उनका लड़का तालाब में तैरना जानता था और उसकी डूबने से मौत नहीं हुई। उसको गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारकर तालाब में फेंका गया है। कुछ देर तक गांव से लोगों द्वारा पुलिस को शव पलेरा जाने नहीं दिया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को समझाइश के बाद पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जहां पर शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। थाना प्रभारी अमित साहू ने बताया कि मृतक की प्रथम दृष्टया तालाब में डूबने से मौत हुई है। परिजनों द्वारा मारने के आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसको हमने जांच में लिया है। फिलहाल अभी इसमें मर्ग कायम किया गया है।
Created On :   9 Oct 2020 6:16 PM IST