जहर खाकर युवक ने की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क,सिवनी। उगली थाना अंतर्गत विभारी गांव में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जबकि एक अन्य घटना में युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विभारी निवासी राकेश पिता छोटेलाल कांवरे (35) ने बुधवार की शाम को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया। उसकी बिगड़ती स्थिति को देख परिजन केवलारी अस्पताल लाए जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
युवक ने खाया कीटनाशक-कान्हींवाड़ा थाना अंतर्गत छुई ढेंका निवासी चंदन पिता हरिप्रसाद कांवरे (35) ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर रखा कीटनाशक पी लिया। उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Created On :   10 Feb 2023 2:28 PM IST