84 हजार के नशीले सिरप के साथ युवक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,सतना। रामपुर बाघेलान पुलिस ने ढाबे पर छापा मारकर एक युवक को 84 हजार के नशीले कफ-सिरप समेत पकड़ लिया, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम केमार के संतोष ढाबा में दबिश देकर तलाशी ली गई तो सफेद रंग की बोरी में रखा 560 शीशी सिरप बरामद हो गया, जिसका बाजार मूल्य 84 हजार रुपए निकाला गया।
इसके साथ ही मौके से आरोपी शुभम सिंह पुत्र संतोष सिंह 26 वर्ष, निवासी केमार, को भी पकड़ लिया गया, जिसने पूछताछ में भाई अभिषेक सिंह उर्फ छोटू के साथ मिलकर नशे का कारोबार करने का खुलासा किया, मगर अभिषेक पकड़ में नहीं आया। दोनों भाइयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21, 22 एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 के तहत कायमी की गई। आरोपी शुभम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Created On :   10 Feb 2023 3:04 PM IST