मोटे बनेंगे आपके बाल, ऐसे लगाएं नारियल का दूध

Your hair will become thick, apply coconut milk like this
मोटे बनेंगे आपके बाल, ऐसे लगाएं नारियल का दूध
लाइफस्टाइल मोटे बनेंगे आपके बाल, ऐसे लगाएं नारियल का दूध


डिजिटल डेस्क, भोपाल। बालों का झड़ना आज कल आम समस्या हो चुकी है। कभी-कभी यह सीजनल भी होती है और अन्य कई कारणों से भी आप को यह समस्या हो सकती है। सीजनल से हमारा कहने का मतलब हैं, की जभी मौसम में बदलाव होता हैं। तब हेयर फॉल होना आम बात होती हैं। मौसम के बदलने की वजह से आपके शरीर का तापमान भी बदलता हैं, जिसे आप के बाल झड़ने लगते हैं। मॉनसून ने सभी जगह दस्तक दे दी हैं। इस मौसम में हवा में नमी होती हैं जिसे की बालों में चिपचिपाहट की समस्या भी बढ़ जाती हैं और आप के बाल पूरी तरह सूख नहीं पाते हैं तो इनकी जड़ें कमजोर होने लगती हैं और बालों का झड़ना बढ़ जाता है। तौ आज हम आप को कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसे की आप के बाल झड़ना कम हो जाएगे।

बालों में लगाएं नारियल का दूध

नारियल हमारे शरीर के लिए काफी फायदे मंद माना जाता हैं। नारियल का दूध बालों में लगाने से बालों को हाइड्रेशन मिलता हैं। इसी के साथ इसे लगाने से बालों की चिपचिपाहट भी दुर हो जाती हैं। नारियल के दूध में विटामिन-ई, पोटैशियम, प्रोटीन और हेल्दी फैट पाया जाता हैं। इसलिए नारियल दूध बालों को मोटा-घना और लंबा बनाने में मदद करता हैं। नारियल का दूध पूरी तरह प्राकृतिक होता है और इसमें किसी भी तरह का कोई केमिकल नहीं होता हैं। 
 

घर बनाएं नारियल का दूध
नारियल का दूध बनाने के लिए एक दूधिया नारियल ले और इसे तोड़कर इसका पानी निकाल लें। अब नारियल को छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें। अब इस में 1 कप पानी एक बार फिर मिक्सी बंद करके इसे पीस लें। आपका नारियल दूध तैयार है. अब इस दूध को बालों की जड़ों में लगाएं।

बालों में नारियल दूध कैसे लगाएं?
बालों में नारियल दूध लगाने के लिए आप किसी ब्रश का इस्तमाल कर सकते हैं। 
नारियल के दूध को बालों की जड़ों में और बालों की लंबाई में अच्छी तरह लगाएं। 
नारियल के दूध को बालो में लगा कर 20 से 25 मिनट लिए रखे फिर सिर को शॉवर कर लें। 
सप्ताह में एक बार नारियल का दूध बालों में लगाने से आपको बारिश के मौसम में बालों का झड़ना भी कम होगा। साथ ही बाल मोटे और घने बनेंगे।

Created On :   4 July 2022 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story