खेती नाम में न करने पर छोटे ने की बड़े भाई की हत्या

Younger killed elder brother for not doing farming
खेती नाम में न करने पर छोटे ने की बड़े भाई की हत्या
यवतमाल खेती नाम में न करने पर छोटे ने की बड़े भाई की हत्या

डिजिटल डेस्क, घाटंजी (यवतमाल). खेती नाम में न करने पर छोटे भाई को इतना गुस्सा आया कि, उसने बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना तहसील के साखरा गांव में गुरुवार की शाम 6 बजे घटी। घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने साखरा गांव जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसी प्रकार विशाल मेश्राम (30) के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटंजी ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। दोनों भाइयों में खेती नाम में करने को लेकर विवाद होता रहता था। ऐसा ही विवाद गुुरुवार को भी हो रहा था। उसी में छोटे भाई दिलीप उर्फ लालू जयंत मेश्राम (25) को गुस्सा आया और उसने सब्बल उठाकर विशाल के सिर पर दे मारी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घाटंजी पुलिस ने बताया कि, आरोपी उसके बड़े भाई से खेती नाम पर करने की मांग कर रहा था, लेकिन वह औने-पौने दाम पर बेच देगा इस डर से परिजन यह खेती उसके नाम से नहीं कर रहे थे। उसी का गुस्सा आया और उसने सब्बल से सिर पर वार कर हत्या कर दी। गांव में घटना का पता चलते ही मेश्राम के घर के सामने भीड़ इकट्‌ठा हो गई थी। उसी में से एक ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। 

Created On :   9 Dec 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story