थ्रेशर मशीन की चपेट में युवक का हाथ कटा

Young mans hand was chopped off in the grip of the thresher machine
थ्रेशर मशीन की चपेट में युवक का हाथ कटा
हादसा थ्रेशर मशीन की चपेट में युवक का हाथ कटा

डिजिटल डेस्क, साखरखेर्डा। ग्राम शेलगांव काकडे निवासी गजानन दत्तात्रय गुंजकर (35) ग्राम वरोडी के गजानन पिराजी गारोले के खेत में थ्रेशर मशीन से चना निकाल रहे थे। इस दौरान उनका हाथ थ्रेशर में जाने से वह गंभीर घायल होने की घटना १४ मार्च को दोपहर १ बजे के दरम्यान घटी। शेलगांव निवासी गजानन गुंजकर प्रवासी यातायात करने का कार्य कर परिवार का निर्वहन कर रहा था। एक माह पूर्व उसने थ्रेशर मशीन खरीदी थी। घायल को उपचार के लिए मेहकर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Created On :   16 March 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story