डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए युवक ने किया महिला पर चाकू से वार

Young man who came as a delivery boy stabbed the woman with a knife
डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए युवक ने किया महिला पर चाकू से वार
 गोंदिया डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए युवक ने किया महिला पर चाकू से वार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। डिलीवरी बॉय बनकर आए युवक ने महिला पर चाकू से वार कर जान से मारने का प्रयास किया। इस दौरान महिला की 11 वर्षीय बहादुर बेटी ने अपराधी से दो-दो हाथ कर अपनी मां की जान बचाई। वहीं अज्ञात आरोपी घटनास्थल से फरार हो हो गया। यह घटना 9 मार्च को दोपहर 1 बजे के दौरान शहर की पॉश कॉलाेनी के नाम से पहचाने जाने वाले गणेशनगर शिव मंदिर परिसर की है। इस घटना में सोनल आशीष शर्मा (37) घायल हो गई है। महिला की बहादुर बेटी का नाम श्रीयांशी आशीष शर्मा बताया गया है। समाचार लिखे जाने तक गोंदिया शहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शिकायत की प्रक्रिया कर रही थी। इस घटना से शहरवासियों में दहशत निर्माण हो गई है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि गणेशनगर निवासी सोनल आशीष शर्मा व बेटी श्रेयांशी घर में थी। इसी दौरान दरवाजे की बेल बजी। बेल बजते ही सोनल ने दरवाजा खोल दिया। 

दरवाजे के सामने एक अज्ञात युवक बैग लेकर खड़ा था और कहा कि आपका पार्सल आया है। जिस पर सोनल ने कहा कि हमने किसी भी प्रकार का पार्सल नहीं बुलाया है। इसी दौरान उस युवक ने अपने पास का चाकू निकालकर लूटपाट करने के उद्देश्य से महिला पर प्रहार करना शुरू कर दिया।यह बात बेटी श्रेयांशी के ध्यान में आते ही उसने युवक को पीछे से पकड़कर उसका जमकर मुकाबला किया। इस दौरान युवक के हाथ का चाकू नीचे गिर गया और मौका देखते ही घटनास्थल से दोपहिया वाहन पर सवार होकर फरार हो गया। घटना से परिसर में दहशत निर्माण हो गई। इस घटना में सोनल बुरी तरह से घायल हो गई। जानकारी मिलते ही गोंदिया शहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा शुरू कर दिया। वहीं आरोपी की खोज के लिए विभिन्न दिशाओं में पुलिस दल को रवाना कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक पंचनामे की प्रक्रिया शुरू थी।

घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद 

उपरोक्त घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपनी दाेपहिया वाहन पर एक युवती को बिठाकर गणेशनगर मार्ग से फरार हो गया। यह घटना परिसर में लगेे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में दिखाई दे रहा है कि युवक व युवती दोनों ने अपने मुंह पर दुपट्टा बांधकर बगैर नंबर के दोपहिया वाहन का इस्तेमाल किया है।

 

Created On :   10 March 2022 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story