- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- नरसिंहपुर
- /
- ट्रेन के सामने कूदा युवक, कटकर आधा...
ट्रेन के सामने कूदा युवक, कटकर आधा धड़ इंजन में फंसकर पहुंचा जबलपुर
डिजिटल डेस्क जबलपुर-नरसिंहपुर । जबलपुर स्टेशन पर कल रात रेल इंजन में एक युवक का आधा धड़ फंसा देख कर यात्री सन्न रह गए। यात्रियों की भीड़ के बीच जीआरपी ने रेलवे कर्मियों की मदद से युवक का आधा धड़ निकलवाकर मेडिकल अस्पताल भिजवाया, वहीं युवक का आधा धड़ जो कि शहपुरा से भिटौनी के बीच रेल ट्रैक पर पड़ा था उसे शहपुरा से मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद ही युवक के दोनों धड़ एक हो पाए। पीएम कराने के बाद युवक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। बताया जाता है कि गंगा-कावेरी एक्सप्रेस के सामने बीती रात गोटेगांव में एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली। युवक का ऊपर का आधा धड़ तो इंजन में फंस गया और नीचे का आधा धड़ शहपुरा से भिटौनी के बीच रेल ट्रैक पर गिर गया। इस मामले में जानकारी मिली है कि गोटेगांव में ट्रेन के लोको पायलट ने एक युवक को रेल ट्रैक पर खड़े देखा तो उसने हार्न बजाकर युवक को रेल ट्रैक से हट जाने का इशारा किया। ट्रेन की स्पीड उस समय 80 किलोमीटर थी, जिसके कारण ट्रेन को रोकना संभव नहीं था। जैसे ही ट्रेन वहां पहुुंची युवक उसकी चपेट में आ गया। युवक का कमर के नीचे का आधा हिस्सा तो ट्रेन के नीचे आकर कट गया और ऊपरी हिस्सा इंजन के केटल गार्ड में फंस गया। उसे निकालने की कोशिश की गई, लेकिन जब युवक का ऊपरी हिस्सा नहीं निकला तो एक अलग से इंजन भेज कर दूसरे इंजन के जरिए गंगा-कावेरी एक्सप्रेस को जबलपुर तक लाया गया।
इस हादसे के कारण गंगा-कावेरी एक्सप्रेस जो कि रात 8.40 बजे जबलपुर आती है रात 11.40 पर आई। यह ट्रेन प्लेेटफार्म नंबर 6 की बजाय 5 नंबर प्लेटफार्म पर आई।
रेल कर्मियों की मदद से आधा धड़ निकलवाया - जीआरपी थाना प्रभारी एमएल बर्मन के अनुसार खाली इंजन जिसमें युवक का आधा धड़ फंसा था आधी रात के बाद जबलपुर स्टेशन पहुंचा और फिर रेल कर्मियों ने केटल गार्ड को ढीलाकर जीआरपी कर्मियों के साथ मिलकर निकलवाया।
Created On :   9 Jan 2018 1:26 PM IST