दादी की अस्थि विसर्जन के लिए वैनगंगा नदी में उतरा युवक डूबा- मौत

young man drowned in Wainganga river during bone immersion of her grandmother- death
दादी की अस्थि विसर्जन के लिए वैनगंगा नदी में उतरा युवक डूबा- मौत
हादसा दादी की अस्थि विसर्जन के लिए वैनगंगा नदी में उतरा युवक डूबा- मौत

डिजिटल डेस्क, भंडारा। पवनी में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दादी की अस्थि विसर्जन के लिए वैनगंगा नदी में उतरा युवक गहरे पानी की चपेट में आ गया। नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार 13 जून सुबह 10 बजे की है, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ढीमर बंधुओं की सहायता से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद शव पानी से निकाला। मृतक युवक का नाम प्रशांत धोंडबाजी ठाकरे उम्र 25 साल बताई जा रही है। जो चंद्रपुर जिले की चिमुर तहसील के आंबोली गांव का रहने वाला था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशांत धोंडबाजी ठाकरे अपने परिवार सहित सुबह 9 बजे वैनगंगा नदी तट पर आया था। जो दादी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान पूरा परिवार अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया पूर्ण कर रहा था और प्रशांत गहरे पानी में चला गया। अंदाजा न लगने से वो गहरे पानी में डूबने लगा। परिजन ने इसकी सूचना पवनी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच एक घंटे बाद उसका शव ढूंढ निकाला। नागपुर जिले की उमरेड तहसील के सिरपुर ग्राम निवासी रघुनाथ गजानन पोटे उम्र 35 साल की शिकायत पर पवनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पुलिस नायक संतोष चव्हाण कर रहे हैं। 

Created On :   13 Jun 2022 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story