- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक की...
अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक की मौत
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़) | कारंजा-दारवा मार्ग पर बिजली उपकेंद्र के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर में एक 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना की जानकारी कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल के चिकित्सकीय अधिकारी डा. दरेकर ने श्री गुरुमंदिर एम्बुलेंस के चालक रमेश देशमुख को मोबाइल फोन द्वारा दी, जिसके बाद रमेश देशमुख स्मूर्ति एम्बुलेंस के संचालक डा. राज पवार को इससे अवगत कराया । डा. पवार ने दीपक सोनवणे को एम्बुलेंस लेकर मौके पर भेजा । दीपक सोनवणे ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया । घायल युवक की पहचान उसके आधारकार्ड से मूर्तिजापुर तहसिल के ग्राम दाबा निवासी कल्पेश क्षिरसागर (30) के रुप में होने की जानकारी मिली है । कारंजा उपजिला अस्पताल की चिकित्सकीय अधिकारी डा. पवार ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया । इस मामले की जांच कारंजा शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार आधारसिंह सोनोने के मार्गदर्शन में की जा रही है ।
Created On :   5 Jun 2022 4:43 PM IST