- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- पटरी पर चलते हुए मोबाईल से बात करना...
पटरी पर चलते हुए मोबाईल से बात करना पड़ा महंगा, हुआ यह दुखद हादसा
डिजिटल डेस्क दमोह। मोबाईल पर खो जाना और सुरक्षा मापदंडो का ध्यान न रखना जानलेवा साबित होता है और ऐसा ही एक मामला फिर देखने को मिला जब सागर नाका क्षेत्र में रेल की पटरियों पर खड़े होकर बात कर रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार हटा थाना क्षेत्र के अंधियारा बगीचा क्षेत्र निवासी संतोष पुत्र कोमल पटैल 20 वर्ष अपने घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था। दमोह में सागर नाका क्षेत्र में उसकी बहिन रेखा पटैल का निवास होने के चलते वह उनके घर पर रुक गया जो रेल की पटरियों के समीप था।
फोन पर बात करता रहा और आ गई ट्रेन
मृतक युवक संतोष फोन पर बात करने के चलते रेल की पटरियों पर चला गया और पटरियों पर ही घूमकर बात करने लगा। फोन पर बात करने के दौरान उसे पटरी पर आ रही ट्रेन का अंदाजा नहीं हुआ और ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। वहीं युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग फोन की इस तरह की लत और लापरवाही पर के संबंध में चर्चा करते नजर आए।
रंजिश के चलते मारी चाकू- जिले के हिंडोरिया थानांतर्गत ग्राम मुड़ारी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को चाकू मारे जाने का मामला सामने आया है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस युवक के वयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार मुड़ारी निवासी राजेश पुत्र कोमल लोधी 26 वर्ष के परिवार की पुरानी रंजिश ग्राम के ही कुछ लोगों के साथ चल रही थी बताया जाता है कि रंजिश का कारण राजेश के परिवार के एक सदस्य की कुछ दिल पूर्व हत्या भी हो चुकी है जिसके आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके है। राजेश को दूसरे पक्ष के उम्मेद, मुन्ना व अन्य लोगों के द्वारा चाकू से हमला कर दिया। घायल राजेश को परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस द्वारा मामला संदेहप्रद होने के चलते जांच में लिया गया है।
Created On :   6 Oct 2017 5:11 PM IST