आपबीती सुना रहे सत्यम से गुस्से में प्रहलाद पटेल बोले -ऐसा बोलेगा तो दो खाएगा

You are telling me that Prahlada Patel was angry with Satyam - If he says this then two will eat
आपबीती सुना रहे सत्यम से गुस्से में प्रहलाद पटेल बोले -ऐसा बोलेगा तो दो खाएगा
आपबीती सुना रहे सत्यम से गुस्से में प्रहलाद पटेल बोले -ऐसा बोलेगा तो दो खाएगा

दमोह का मामला - ऑक्सीजन के लिए रट लगाने पर गुस्से में आए मंत्री
देर रात युवक की मां की मौत हो गई
डिजिटल डेस्क दमोह ।
जिला अस्पताल के कोविड केयर वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के वहां पहुंचते ही भर्ती मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी की बात रखनी शुरू की तो वे गुस्सा हो गए। उन्होंने आपबीती सुना रहे सत्यम सेन से कहा- च्ऐसा बोलेगा तो दो खाएगा।ज् इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मंत्री पटेल जमकर ट्रोल हुए। बाद में दैनिक भास्कर से चर्चा में प्रहलाद पटेल ने सफाई दी, कहा-  वह उसेे भाषा को संयमित रखने की सलाह दे रहे थे। 
 वाकया गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे का है। दमोह के पूर्व विधायक तथा भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ दमोह सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने अस्पताल व कोविड वार्ड का निरीक्षण करना शुरू किया और मौजूद लोग भी समस्या सुनाने लगे। ऑक्सीजन और इंजेक्शन के मामले में उन्होंने कहा कि यह डॉक्टर तय करेगा कि किसे जरूरत है? 
सत्यम सेन निवासी बांदकपुर जो दो दिन से अपनी मां अनीता सेन के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करने परेशान हो रहा था, मंत्री पटेल से अपनी व्यथा सुनाने लगा। युवक कैसे भी अपनी मां के लिए ऑक्सीजन दिलवाने की रट लगाए हुए था। बार-बार ऑक्सीजन की बात पर मंत्री पटेल गुस्से में बोले, च्ऐसा बोलेगा तो दो खाएगा।ज् मंत्री पटेल के इस जवाब पर भी युवक ने हार नहीं मानी। उसने कहा, वह दो खाने के लिए लिए तैयार है, लेकिन ऑक्सीजन की व्यवस्था करा दो। वह भावुक हो गया, जिसे वहां मौजूद उसकी बहन ने संभाला। मंत्री पटेल ने भाषा को संयमित रखने की सलाह दी व समस्या का निराकरण किए बगैर ही आगे बढ़ गए। इस बीच देर रात सत्यम की मां की मौत हो गई।
इनका कहना है
वह युवक अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहा था। उसे समझाइश दी गई थी। गुस्से जैसी कोई बात नहीं है। अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इसकी सिफारिश न करें। इस पर डॉक्टरों को निर्णय करना है, उन्हें अपना काम करने दें।   
 - प्रहलाद पटेल, केन्द्रीय मंत्री
 

Created On :   23 April 2021 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story