यस बैंक घोटाला: वधावन बंधु को 1 मई तक सीबीआई हिरासत

Yes bank scam kapil and dheeraj wadhwan cbi custody period extended till may one
यस बैंक घोटाला: वधावन बंधु को 1 मई तक सीबीआई हिरासत
यस बैंक घोटाला: वधावन बंधु को 1 मई तक सीबीआई हिरासत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने यस बैंक के कथित घोटाले के मामले में आरोपी डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन व उसके भाई धीरज को 1 मई तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले दोनों को 29 अप्रैल तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था। वधावन बंधुओं को 26 अप्रैल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

न्यायाधीश ए एस सैयद के सामने बुधवार को वधावन बंधुओं को पेश किया गया। इस दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि सीबीआई को आरोपियों से पूछताछ के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है। आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। सीबीआई को आरोपियो से कर्ज व मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से पूछताछ करनी है। इसलिए आरोपियों की हिरासत को बढ़ाया जाए। जबकि आरोपियों की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने कहा कि मेरे मुवक्किलों पर लगाए गए आरोप लेनदेन पर आधारित है।

हर ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड है जिससे जुड़े दस्तावेज सीबीआई के पास मौजूद हैं। इसलिए मेरे मुवक्किल के हिरासत की अवधि बढ़ाने की जरूरत नहीं है।मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने वधावन बंधुओं की हिरासत अवधि 29 अप्रैल से बढ़ाकर 1 मई कर दिया। सीबीआई के मुताबिक बैंक ने डीएचएफएल में 3700 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसके बदले वधावन को 600 करोड़ रुपये का फायदा मिला।

 

Created On :   29 April 2020 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story