गलत तरीके से किया गया है वार्डों का परिसीमन: सफीक

Wrongly delimitation of wards: SafiqSafiq Ahmed Raine, former councilor
गलत तरीके से किया गया है वार्डों का परिसीमन: सफीक
भदोही गलत तरीके से किया गया है वार्डों का परिसीमन: सफीक


डिजिटल डेस्क, भदोही। नगर के कजियाना वार्ड के पूर्व सभासद सफीक अहमद राईन ने कहा कि नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा गलत परिसीमन किया गया है। जिसमें काफी आपत्ति है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारियों से की गई है।
उक्त बातें मंगलवार को उन्होंने नगर के काजियाना मोहल्ले में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि वार्ड नं. 22 मोहल्ला काजियाना जिसका नए सिरे से परिसीमन कर वर्तमान वार्ड नं.25 बनाया गया है। परिसीमन करने के पश्चात समाचार पत्रों में उसे प्रकाशित किया गया। प्रकाशित परिसीमन की चौहद्दी में सही दर्शाई गई है। प्रकाशित चौहद्दी में किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं थी। उन्होंने कहा कि लेकिन पर्यवेक्षीय सर्किल मानचित्र में नगर पालिका परिषद भदोही के अधिकारी व कर्मचारी अवैध ढंग से ईबीएन संख्या 83 को वार्ड से निकालकर वार्ड नं.18 बाज़ार सलावत खां में सम्मिलित कर दिया गया है। जबकि वार्ड नं.18 बाजार सलावत खां काजियाना वार्ड से कहीं भी सटा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि वह वार्ड जमुंद व रामसहायपुर के बाद स्थित है। इसकी वजह से आने वाले समय में वहां का विकास अवरूद्ध हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों को मतदान करने में भी काफी कठिनाईयां होगी। लोग मतदान से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके कारण काजियाना वार्ड का स्वरूप व अस्तित्व समाप्त हो चुका है। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद के अन्य तमाम सभासदों ने भी परिसीमन पर सवाल खड़े किए और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि बहुत ग़लत ढंग से नगर के वार्डों का परिसीमन किया गया है। फिर से परिसीमन करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर सभासद सुजीत यादव, जितेंद्र यादव व रमेश प्रजापति आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Created On :   26 July 2022 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story