By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 5:01 AM GMT
टीम डिजिटल, गुवाहाटी. असम के तेजपुर के पास से गायब हुए सुखोई-30 विमान का मलबा मिल गया है. यह विमान मंगलवार को को उड़ान भरने के बाद गायब हो गया था. विमान में दो पायलट सवार थे.
विमान का मलबा तेजपुर से करीब 60 किमी दूर चीनी बॉर्डर के पास घने जंगलों में मिला है. विमान का मलबा उसी जगह के पास से मिला है जहां से उसका आखिरी बार संपर्क टूटा था. मौसम बहुत खराब होने और आसपास घना जंगल होने के कारण मलबे की तलाशी में देरी हुई. विमान ने तेजपुर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम की उड़ान भरी थी और उसके बाद से ही लापता हो गया. यहां से चीन की सीमा करीब 200-250 किमी से कम दूरी पर है. सुखोई वायुसेना का अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान है. ऐसे करीब ढाई सौ लड़ाकू विमान वायुसेना में है.
]]>Created On :   26 May 2017 11:11 AM GMT
Next Story