स्थानांतरण नीति के विपरीत काम करना डीडीए को पड़ा महंगा

Working against transfer policy cost DDA dear
स्थानांतरण नीति के विपरीत काम करना डीडीए को पड़ा महंगा
सतना स्थानांतरण नीति के विपरीत काम करना डीडीए को पड़ा महंगा

 डिजिटल डेस्क सतना। शासन की स्थानांतरण नीति के उलट अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण करने से सम्बंधित शिकायतों की जांच में पुष्टि होने पर सख्त संज्ञान लेते हुए रीवा संभाग के आयुक्त अनिल सुचारी ने उपसंचालक कृषि विकास एवं किसान कल्यण (डीडीए) बीएल कुरील को शुक्रवार (21 जनवरी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। संभागायुक्त ने सम्बंधित निलंबन आदेश में डीडीए बीएल कुरील का निलंबन अवधि में संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मुख्यालय रीवा में नियत किया गया है। संभागायुक्त द्वारा 21 जनवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि कलेक्टर सतना द्वारा 25 नवम्बर 2011 को पत्र क्रमांक 905 में प्रतिवेदित किया गया था कि कृषि विकास तथा किसान कल्याण सतना जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण प्रस्ताव (वर्ष 2021-22) जो प्रस्ताव सतना जिले के प्रभारी मंत्री से अनुमोदित करवाए गए थे। डीडीए बीएल कुरील द्वारा उससे भिन्न और नियम विरुद्ध स्थानांतरण अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि डीडीए बीएल कुरील का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही के साथ स्वेच्छचारिता का होने के कारण श्री कुरील को म.प्र. सिविल सेवा नियम के विहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

इनके ट्रांसफर में हेराफेरी:-
आरोप है कि डीडीए बीएल कुरील द्वारा 25 अगस्त 2021 के सरल क्रमांक 10 में अंकित रामसुशील गुप्ता ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरएईओ) का स्थानांतरण नागौद से उचेहरा के लिए किया गया था। इसी प्रकार सरल क्रमांक 16 में अंकित इंद्रपाल प्रजापति आरएईओ का स्थानांतरण डीडीए बीएल कुरील द्वारा अमरपाटन से रामनगर के लिए किया गया था, जबकि उक्त दो आरएईओ के नाम प्रभारी मंत्री द्वारा अनुमोदित सूची में शामिल नहीं थे। इसी तरह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, काशी सिंह, सुरेन्द्र सिंह बिसेन एवं भृत्य राजेश प्रसाद पांडेय का स्थानांतरण (वर्तमान पदस्थापना स्थान से) अन्यत्र किए जाने का अनुमोदन सम्बंधित प्रस्ताव में प्रभारी मंत्री द्वारा किए गए थे। मगर इसके बावजूद भी उक्त चारों शासकीय सेवकों के स्थानांतरण आदेश डीडीए बीएल कुरील द्वारा जारी नहीं किए गए। 

28 फरवरी को है रिटायरमेंट:-
जानकार सूत्रों की मानें तो सतना में दो साल से डीडीए के पद पर पदस्थ बीएल कुरील का रिटायरमेंट आगामी 28 फरवरी को है। लेकिन रिटायरमेंट के पहले उनकी मुश्किलें कुछ और प्रक्रियाधीन शिकायतों की जांच से और बढ़ सकती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद-बीज के लाइसेंस निलंबित एवं बहाल किए जाने में डीडीए कुरील द्वारा की गई कथित अनियमितताओं की जांच शासन के अपर संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा करवाई जा रही है। बताते हैं कि जेडीए केएस नेताम की अध्यक्षता में गठित जांच कमेटी गत एक माह के अंदर अपर संचालक के निर्देशानुसार श्री कुरील के खिलाफ कृषि आदान सामग्री में क्वालिटी कंट्रोल की आड़ में की गई कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में डीडीए ऑफिस में दो बार दबिश दे चुकी है। बताते हैं कि आरटीआई एक्टिविष्ट उदयभानु चतुर्वेदी ने भी शासन और संभागायुक्त रीवा से डीडीए बीएल कुरील द्वारा कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण एवं खाद-बीज के लाइसेंस निलंबन बहाली में शासन के नियमों के विपरीत कार्यवाही किए जाने को लेकर शिकायत की गई थी। 


इनका कहना है:-
प्रभारी मंत्री से स्थानांतरण प्रस्ताव अनुमोदन के पश्चात शासन द्वारा निर्धारित स्थानांतरण नीति के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का दोषी पाए जाने पर उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास सतना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
अनिल सुचारी
संभागायुक्त रीवा

Created On :   22 Jan 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story