महावितरण के उप कार्यकारी अधिकारी की कार्यशैली के निषेधार्थ काम बंद आंदोलन शुरु

Work off movement started for prohibition of working style of Deputy Executive Officer of Mahavitaran
महावितरण के उप कार्यकारी अधिकारी की कार्यशैली के निषेधार्थ काम बंद आंदोलन शुरु
मानोरा महावितरण के उप कार्यकारी अधिकारी की कार्यशैली के निषेधार्थ काम बंद आंदोलन शुरु

डिजिटल डेस्क, मानोरा. महावितरण के उप विभागीय कार्यकारी अभियंता आर.एम. दहिकर के मनमाने कामकाज तथा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों पर की जानेवाले अन्यायकारक कार्रवाई को लेकर गुरुवार 16 जून से स्थानीय उप विभागीय कार्यालय के समक्ष सभी अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से कामबंद आंदोलन शुरु किया गया ।मानोरा उप विभाग महावितरण के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त प्रारुप समिति की ओर से गत 9 जून को वाशिम महावितरण के अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया था की मानोरा महावितरण के उप विभागीय कार्यकारी अभियंता आर.एम. दहिकर अपने पदका दुरुपयोग करते हुए अधिकारी और कर्मचारियों पर एकतरफा अन्यायकारक कार्रवाई करते है और यह कृत्य कम्पनी के हित के खिलाफ है ।

मानोरा उप विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अपना दैनंदिन कामकाज नियमानुसार करने के बावजूद वे अधिकारियों और कर्मचारियों पर विश्वास नहीं करते, कार्य में सहकार्य नहीं करते । वे स्वयं ही विसी व वाट्सएप के माध्यम से काम करने का दिखावा करते है । कोरोना समयावधि में में अधिकारी, कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कम्पनी का हित ध्यान मे रखकर विद्युत उपभोक्ताओं की सेवा की । उस समय दहिकर उपस्थित नहीं थे और यह महाशय केवल 3-4 दिन कार्यालयीन काम करते है । साथही वे मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहते । कर्मचारियांे को स्वास्थ्य समस्या होने पर उनकी छुट्टी भी जानबुझकर रद्द करते है । साथही वरिष्ठों को अधिकारी, कर्मचारियांे की गलत गोपनीय रिपोर्ट बनाकर भेजते है, जिससे अधिकारी-कर्मचरियों को नुकसान होता है । इसके अलावा वे मात्र वसुली के नाम पर जैसे-तैसे काम करने का दिखावा कर फोटो निकालकर वरिष्ठों की वाहवाही लुटने का काम करते हुए वरिष्ठों को गुमराह भी करते है । स्थानीय महावितरण के उप विभागीय कार्यालय में भौतिक सुविधाओं का अभाव है । महिलाओं के लिए शौचालय नहीं तो महिला कर्मचारियों से अपमानजनक व्यवहार किया जाता है । इसी प्रकार दो वर्षो से कार्यालय में इंटरनेट सेवा ना होने से कार्यालय के साथही ग्राहकों के काम समय पर पुरे नहीं हो पाते । इसके अलावा दो वर्षो से TOMTOMING वाहन का उपयोग भी नहीं किया गया है । 

इन सभी बातों की कार्यालयीन जांच किए जाने की मांग ज्ञापन में करते हुए 16 जून से कामबंद आंदोलन की चेतावनी भी दी गई थी । इसी के तहत गुरुवार 16 जून से कामबंद आंदोलन शुरु किया गया जिसमंे स्वाभिमानी विद्युत वर्कर्स युनियन मानोरा, आडीनेट इंजिनिअर एसोसिएशन मानोरा, महाराष्ट्र राज्य पिछड़ावर्गीय विद्युत कर्मचारी संगठन, तकनीकी श्रमिक युनियन के पदाधिकारी शामिल हुए है ।
 

Created On :   17 Jun 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story