श्री महाकालेश्वर मन्दिर में अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी जनसम्पर्क शाखा के प्रभारी अधिकारी स.ज.सं.अधिकारी श्री शर्मा को दायित्व सौंपा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
श्री महाकालेश्वर मन्दिर में अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी जनसम्पर्क शाखा के प्रभारी अधिकारी स.ज.सं.अधिकारी श्री शर्मा को दायित्व सौंपा

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने महाकाल मन्दिर में प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। जनसम्पर्क शाखा तथा मीडिया प्रोटोकाल के प्रभारी अधिकारी संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरिशंकर शर्मा (9424863313) को बनाया गया है। आदेश के तहत श्री आरपी तिवारी (9425174459) को सत्कार शाखा, विधि शाखा, निर्माण शाखा, कोठार, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन एवं समय-समय पर समस्त द्वारों पर तैनात कर्मचारियों के निरीक्षण का दायित्व सौंपा गया है। इनके लिंक अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरपी गेहलोत रहेंगे। सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरपी गेहलोत (9425188473) को स्टोर शाखा, योजना शाखा, विक्रम कीर्ति मन्दिर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, लड्डू प्रसाद निर्माण एवं सप्लाई शाखा का दायित्व सौंपा गया है। इनके लिंक अधिकारी विधि सलाहकार श्री आरपी तिवारी होंगे। सहायक प्रशासक श्री मूलचन्द जूनवाल (9827286376) को स्थापना शाखा, विधानसभा, जनसुनवाई, शिकायत शाखा, गौशाला, टीएल, सीएम हेल्पलाइन, रात्रिकालीन भस्म आरती अनुमति जारी करने का दायित्व सौंपा है। इनके लिंक अधिकारी सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी होंगे। इसी प्रकार श्रीमती गौरी जोशी (9406625558) को सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूछताछ केन्द्र, पेयजल व्यवस्था, विद्युत शाखा, उद्यान शाखा, भेंटपेटी का दायित्व सौंपा है। इनके लिंक अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी होंगे। सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी (9424870572) को भेंटपेटी शाखा, वाहन शाखा, अतिथि निवास, सेवा शाखा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनसम्पर्क, सोशल मीडिया, सफाई व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। इनके लिंक अधिकारी सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी रहेंगे। सहायक प्रशासक श्री प्रतीक द्विवेदी (9755399416) को नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, चिकित्सा शाखा, आईटी शाखा, लेखा शाखा, लोक सूचना अधिकारी एवं प्रशिक्षण शाखा का दायित्व सौंपा गया है। इनके लिंक अधिकारी सहायक प्रशासक श्री मूलचन्द जूनवाल होंगे। प्लाटून कमांडर श्रीमती रूबी यादव (7828488367) को कंट्रोल रूम एवं सुरक्षा प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इनके लिंक अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरपी गेहलोत होंगे। प्रशासक श्री एसएस रावत ने उक्त अधिकारियों को आवंटित शाखाओं की नस्तियों के संचालन-संधारण के लिये उत्तरदायी होंगे तथा प्रशासक के निर्देश अनुसार आगन्तुक विशिष्ट/अतिविशिष्ट अतिथियों की दर्शन व्यवस्था करेंगे। प्रभारी अधिकारी की अनुपस्थिति में उनके लिंक अधिकारी कार्य सम्पन्न करेंगे।

Created On :   30 Sept 2020 3:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story