सूडान से 12 करोड़ के सोने का पेस्ट लेकर तस्करी कर रही थी महिलाएं - एयरपोर्ट पर हुआ भांडाफोड़

Women were smuggling from Sudan by making gold paste worth 12 crores - Syndicate busted
सूडान से 12 करोड़ के सोने का पेस्ट लेकर तस्करी कर रही थी महिलाएं - एयरपोर्ट पर हुआ भांडाफोड़
डीआरआई की बड़ी कार्रवाई सूडान से 12 करोड़ के सोने का पेस्ट लेकर तस्करी कर रही थी महिलाएं - एयरपोर्ट पर हुआ भांडाफोड़

डिजिटल डेस्क, आशीष सिंंह, मुंबई। डीआरआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 करोड़ के सोने के कन्साइनमेंट सहित 18 सूडानी महिलाओं को हिरासत में लिया है। खास बात है कि महिलाएं सोने का पेस्ट बनाकर तस्करी कर रही थी। सोना तस्करी करनेवाले इस सिंडीकेट की एक महिला को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

अंबाला में हेरोइन तस्करी के आरोप में मां-बेटी अरेस्ट, कार खुली तो सन्न थी  पुलिस - heroin Smuggler woman arrested with daughter in Ambala 520 grams  heroin recovered from car lclp - AajTak

मुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डीआरआई यानी राजस्व खुफिया निर्देशालय ने सोने की तस्करी के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसके तहत महिलाएं अपने शरीर में 10 करोड़ 16 लाख रुपए का सोना बरामद किया, जो पेस्ट के रूप में था।  जिसे ढ़ूंढना आसान नहीं था। इसके अलावा जब उनके सामान की छानबीन की गई, तो सामान से 85 लाख रुपए का 1 किलो 42 ग्राम वजनी सोना अलग से मिला, जिसकी कुल कीमत 12 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। 

इस दीपावली डाक विभाग आपके लिए लाया है सॉवरेन गोल्ड ब्रांड, इस तरह उठा सकते  हैं लाभ - This Diwali postal department has brought for you the Soverein  Gold brand

महिलाओं ने सोने के बनाए गए पेस्ट को शरीर के कई अंगों पर कंसील बनाकर छिपाया हुआ था, जो शरीर के हिस्सों पर ऐसे चिपकाए गए थे, जैसे वो शरीर का ही कोई भाग हो, जिसके चलते उसे डिटेक्ट कर पाना काफी कठिन था।

इस मामले में सूडानी महिला नागरिकों के पास से लाखों के विदेशी और भारतीय रुपया बरामद किया गया है। 

राजस्व खुफिया निर्देशालय के मुताबिक जांच के दौरान 16 किलो 36 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में कटे हुए पीस में था और आभूषणों के रूप सभी 18 सूडानी पैसेंजरों से बरामद किया है। सऊदी अरब अमीरात से मुबई एयरपोर्ट पर पहुंची इन सुडानी महिलाओं से 16 लाख की विदेशी करेंसी के साथ 88 लाख के भारतीय नोट बरामद हुए हैं।

दीवाली-धनतेरस पर इस बार पोस्ट ऑफिस से सस्ते में खरीदें सोना, मिलेंगे कई  बड़े फायदे – News18 हिंदी

जो खुलासा हुआ उससे साफ जाहिए है कि तस्कर एक ही दिन में तकरीबन 12 करोड़ का सोना तस्करी कर मुबई पहुंचाने की तैयारी में थे। जिसके लिए इन सूडानी महिला कोरियर को 1 करोड़ के करीब रकम दी गई थी। 

डीआरआई ने इस मामले में उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया हैस जो इन सभी 18 सूडानी महिलाओं को संयुक्त अरब अमीरात से मुबई तक कॉर्डिनेट कर रही थी। टीम उससे पूछताछ में जुटी है, ताकि इन महिलाओं को पेस्ट गोल्ड देकर भारत भेेजनेवाले और भारत में इसे रिसीव करनेवाले सिंडिकेट की चेन तक पहुंचा जा सके। 

दीवाली-धनतेरस पर इस बार पोस्ट ऑफिस से सस्ते में खरीदें सोना, मिलेंगे कई  बड़े फायदे – News18 हिंदी

राजस्व खुफिया निर्देशालय के मुताबिक ऑपरेशन जितना जटिल था, उतना ही चौका देनेवाला था। टीम को खुफिया जानकारी मिली थी, पैसेंजरों का एक बड़ा सिंडिकेट सोने के के कन्साइनमेंट के साथ संयुक्त अरब अमीरात से मुबई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ हैं। इंटेल इनपुट के आधार टीम ने उन फ्लाइटों की पहचान की, जिसमें सूडानी महिला पैसेंजर अलग अलग ग्रुप बनाकर यूएई से सवार हुई थीं और एक के बाद एक मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाली थीं।

New Way Of Gold Smuggling At Jaipur International Airport ANN | Gold  Smuggling Case: जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी का नया तरीका, मुंह, पेट और  प्राइवेट पार्ट में छुपाकर तस्करी

जांच एजेंसियों को झांसा देकर निकलने की तैयारी में थीं, लेकिन राजस्व खुफिया निर्देशालय की टीम ने एयरपोर्ट पर ही इन तीनो फ्लाइटों की संदिग्ध महिला नागरिकों की पहचान कर ली।

 

Created On :   26 April 2023 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story