सूडान से 12 करोड़ के सोने का पेस्ट लेकर तस्करी कर रही थी महिलाएं - एयरपोर्ट पर हुआ भांडाफोड़
डिजिटल डेस्क, आशीष सिंंह, मुंबई। डीआरआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 करोड़ के सोने के कन्साइनमेंट सहित 18 सूडानी महिलाओं को हिरासत में लिया है। खास बात है कि महिलाएं सोने का पेस्ट बनाकर तस्करी कर रही थी। सोना तस्करी करनेवाले इस सिंडीकेट की एक महिला को गिरफ्तार किया जा चुका है।
मुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डीआरआई यानी राजस्व खुफिया निर्देशालय ने सोने की तस्करी के बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसके तहत महिलाएं अपने शरीर में 10 करोड़ 16 लाख रुपए का सोना बरामद किया, जो पेस्ट के रूप में था। जिसे ढ़ूंढना आसान नहीं था। इसके अलावा जब उनके सामान की छानबीन की गई, तो सामान से 85 लाख रुपए का 1 किलो 42 ग्राम वजनी सोना अलग से मिला, जिसकी कुल कीमत 12 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
महिलाओं ने सोने के बनाए गए पेस्ट को शरीर के कई अंगों पर कंसील बनाकर छिपाया हुआ था, जो शरीर के हिस्सों पर ऐसे चिपकाए गए थे, जैसे वो शरीर का ही कोई भाग हो, जिसके चलते उसे डिटेक्ट कर पाना काफी कठिन था।
इस मामले में सूडानी महिला नागरिकों के पास से लाखों के विदेशी और भारतीय रुपया बरामद किया गया है।
राजस्व खुफिया निर्देशालय के मुताबिक जांच के दौरान 16 किलो 36 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में कटे हुए पीस में था और आभूषणों के रूप सभी 18 सूडानी पैसेंजरों से बरामद किया है। सऊदी अरब अमीरात से मुबई एयरपोर्ट पर पहुंची इन सुडानी महिलाओं से 16 लाख की विदेशी करेंसी के साथ 88 लाख के भारतीय नोट बरामद हुए हैं।
जो खुलासा हुआ उससे साफ जाहिए है कि तस्कर एक ही दिन में तकरीबन 12 करोड़ का सोना तस्करी कर मुबई पहुंचाने की तैयारी में थे। जिसके लिए इन सूडानी महिला कोरियर को 1 करोड़ के करीब रकम दी गई थी।
डीआरआई ने इस मामले में उस महिला को भी गिरफ्तार कर लिया हैस जो इन सभी 18 सूडानी महिलाओं को संयुक्त अरब अमीरात से मुबई तक कॉर्डिनेट कर रही थी। टीम उससे पूछताछ में जुटी है, ताकि इन महिलाओं को पेस्ट गोल्ड देकर भारत भेेजनेवाले और भारत में इसे रिसीव करनेवाले सिंडिकेट की चेन तक पहुंचा जा सके।
राजस्व खुफिया निर्देशालय के मुताबिक ऑपरेशन जितना जटिल था, उतना ही चौका देनेवाला था। टीम को खुफिया जानकारी मिली थी, पैसेंजरों का एक बड़ा सिंडिकेट सोने के के कन्साइनमेंट के साथ संयुक्त अरब अमीरात से मुबई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ हैं। इंटेल इनपुट के आधार टीम ने उन फ्लाइटों की पहचान की, जिसमें सूडानी महिला पैसेंजर अलग अलग ग्रुप बनाकर यूएई से सवार हुई थीं और एक के बाद एक मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाली थीं।
जांच एजेंसियों को झांसा देकर निकलने की तैयारी में थीं, लेकिन राजस्व खुफिया निर्देशालय की टीम ने एयरपोर्ट पर ही इन तीनो फ्लाइटों की संदिग्ध महिला नागरिकों की पहचान कर ली।
Created On :   26 April 2023 6:06 PM IST