- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- महिलाओं ने सैनिक भाइयों के लिए भेजी...
महिलाओं ने सैनिक भाइयों के लिए भेजी राखियां
डिजिटल डेस्क, कुरणखेड़। धागा शौर्य का इस राखी अभियान अंतर्गत यहां की छात्राएं और महिलाओं ने हस्तकला से तैयार की गई राखियों को सीमा पर तैनात जवानों को भेज दी है। कुरणखेड के सामाजिक कार्यकर्ता योगेश विजयकर, रंजित घोगरे ने हर साल की तरह इस बार धागा शौर्य का राखी अभियान के अंतर्गत किए गए आवाहन के अनुसार कुरणखेड की महिलाएं और छात्रों ने हस्तकला से निर्मित राखियों को सैनिकों के लिए भेज दिया गया। इस अवसर पर यहां पोस्ट ऑफिस हुए कार्यक्रम में पंस सदस्य सुषमा प्रशांत ठाकरे की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिती पूर्व सरपंच तृप्ती नरेंद्र देशमुख, शिक्षिका अनिता पवार, आदर्श शिक्षक अरविंद उगले उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर दत्तात्रय देशमुख, राजेश चोपडे, महिला माधुरी देशमुख, रीना बरडे, संजीवनी देशमुख, सविता फाटे, सुशीला लव्हाले, वनमाला देशमुख, रत्नप्रभा दहीकार, वेनुबाई हरसुलकर, रोशनी गायकवाड़, दुर्गा आठवले, दीपा आठवले, प्रमिला मालवे, वंदना कोगदे, वंदना इंगले, लता चिकार, रोशनी मालाणी, शिल्पा ढोकणे, सारिका धानोरकर, राधिका देशमुख, तेजस्विनी तेलकर, राधिका बोले, काजल सोनोने, सुनिता घाटे, कल्याणी चिकार, मीरा माल्टे, सिद्धी राऊत, सुगंधा शिंदे, नूतन बाहेकर, आचल चिकार, स्मिता सोनोने, भक्ती तेलकर, उज्वला जाधव, तन्वी तायडे, राधा कुपटकर, कांचन कुपटकर, प्रतिभा राऊत, प्रणाली राऊत, भाग्यश्री देशमुख, सानिका टेकाडे, कांता बोले, जानवी उमाले, जयश्री बोले, आकांक्षा टेकाडे, नीता चिकार, रेखा चव्हाण, साक्षी सोनोने, कोमल उमाले,स्नेहल कोगदे,सारिका धानोरकर,साक्षी आठवले, ऋचा फाटे, गौरी ढोकणे, गायत्री सदाफले, निशा चव्हाण आदी की उपस्थिति थी। वहीं पूर्व सैनिक तथा कृषी सहाय्यक प्रदीप बोले, सैनिक सतीश गायकवाड़, सैनिक आकाश कथलकर का सहयोग मिला। इस कार्यक्रम वीरेंद्र देशमुख, संतोष गोगटे, प्रमोद गोगटे, नरेंद्र देशमुख, शुभम चव्हाण, मयूर धानोरकर, कृष्णा सोनोने का भी सहयोग मिला।
Created On :   8 Aug 2022 5:30 PM IST